21 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

शिक्षा सेतु योजना में स्टेट ओपन स्कूल से निशुल्क 10वीं और 12वीं, महिला एवं बाल विकास विभाग करेगा खर्च वहन

Shiksha Setu Yojana news dholpur: धौलपुर. विद्यालयों से ड्रापआउट हो चुकी तथा किसी कारणवश औपचारिक शिक्षा से वंचित बालिकाओं के लिए राजस्थान स्टेट ओपन स्कूल के माध्यम से नि:शुल्क माध्यमिक (10वीं) एवं उच्च माध्यमिक (12वीं) की परीक्षा नामांकन के लिए शिक्षा सेतु योजना संचालित है।

less than 1 minute read
Google source verification
Free 10th and 12th from State Open School in Shiksha Setu Yojana, Women and Child Development Department will bear the expenses

शिक्षा सेतु योजना में स्टेट ओपन स्कूल से निशुल्क 10वीं और 12वीं, महिला एवं बाल विकास विभाग करेगा खर्च वहन

Shiksha Setu Yojana news dholpur: धौलपुर. विद्यालयों से ड्रापआउट हो चुकी तथा किसी कारणवश औपचारिक शिक्षा से वंचित बालिकाओं के लिए राजस्थान स्टेट ओपन स्कूल के माध्यम से नि:शुल्क माध्यमिक (10वीं) एवं उच्च माध्यमिक (12वीं) की परीक्षा नामांकन के लिए शिक्षा सेतु योजना संचालित है। जिसके अंतर्गत न्यूनतम 14 वर्ष की बालिका को 10वीं के नामांकन एवं न्यूनतम 15 वर्ष की बालिका को 12वीं के लिए नि:शुल्क नामांकन किया जाता है।

एक बार पंजीकरण करने पर पांच वर्षों तक परीक्षा पास करने के 9 अवसर मिलते हैं। योजना के तहत माध्यमिक परीक्षा के लिए प्रवेश शुल्क 1225 रुपए, पुन: प्रवेश/आंशिक प्रवेश/आईटीआई के लिए पंजीयन एवं परीक्षा शुल्क 530 रुपए एवं उच्च माध्यमिक परीक्षा के लिए क्रमश: 1475 एवं 590 रुपए का खर्चा महिला एवं बाल विकास विभाग की ओर से वहन किया जाता है। इसके साथ ही प्रायोगिक विषय शुल्क, सैद्धांतिक विषय शुल्क, अग्रेषण शुल्क भी विभाग ही वहन करता है।

सहायक निदेशक, महिला अधिकारिता विभाग विश्वदेव पांडेय ने बताया कि 01 जुलाई से 31 अगस्त तक संदर्भ केंद्रों रा.उ.मा.वि. सिटी कोतवाली धौलपुर, राजाखेड़ा, सैपऊ, बसेड़ी, बाड़ी पर जाकर पंजीकरण कराया जा सकता है। इसके बाद विलंब शुल्क देय होगा।