
धौलपुर की दिव्या को राज्यपाल ने किया सम्मानित
धौलपुर. कोटा के राजस्थान तकनीकी विश्वविद्यालय में गुरुवार को आयोजित हुए दीक्षांत समारोह में राज्यपाल कलराज मिश्र ने धौलपुर निवासी छात्रा दिव्या रस्तोगी को गोल्ड मेडल व बैचलर ऑफ टेक्नोलॉजी की उपाधि से सम्मानित किया। छात्रा ने बीटेक सिविल में जयपुर के कॉलेज पूर्णिमा कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग में टॉप किया था। छात्रा दिव्या रस्तोगी पुत्री प्रदीप कुमार रस्तोगी ने 12वीं तक की शिक्षा सीबीएसई बोर्ड से की। जिसमें में छात्रा अपने विद्यालय में प्रथम आती रही। जिसके बाद कॉलेज पूर्णिमा कॉलेज ऑफ इंजीनियर जयपुर से बीटेक सिविल से प्रथम श्रेणी में उत्तीर्ण किया। दिव्या ने प्रथम वर्ष से ही कॉलेज में टॉप रही। प्रथम वर्ष में भी उसे गोल्ड मेडल और पुरस्कार राशि से सम्मानित किया।
पुलिस ने गोवंशों को कराया मुक्त, छह तस्कर गिरफ्तार
बाड़ी. सदर थाना पुलिस ने बिजौली के पत्थर खनन क्षेत्र में गोतस्करों के खिलाफ कार्रवाई कर गोवंशों को मुक्त कराया। पुलिस ने आधा दर्जन तस्करों को गिरफ्तार किया है। मौके से ट्रक में भरे गए दो दर्जन गोवंश को मुक्त धौलपुर स्थित परशुराम गोशाला में छुड़वाया। थाना प्रभारी हीरालाल ने बताया कि गुरुवार रात थाना क्षेत्र की बिजौली चौकी के नयापुरा गांव के पास पत्थर खनन क्षेत्र है। जहां लावारिस गोवंश जंगल में चर रही थी। चौकी प्रभारी मानसिंह को सूचना मिली कि एक ट्रक में लावारिस गोवंशों को कुछ लोग भरकर ले जा रहे हैं। जिस पर थाने से एएसआई मय जाब्ते और चौकी पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने मौके से एक ट्रक में भरे 24 सांड और बछड़ों को मुक्त करा छह गोतस्करों को धरदबोचा। पुलिस ने महेन्द्र पुत्र बिहारीलाल बंजारा निवासी सोला की ढाडी कवरपुरा थाना डाबी जिला बून्दी, मेम्बर पुत्र बिहारीलाल बंजारा निवासी सोला की ढांडी कवरपुरा थाना डाबी जिला बून्दी, अलाउद्दीन पुत्र सलामुद्दीन निवासी बड़ा मोहल्ला रुनकपुर थाना शिकोहाबाद जिला फिरोजाबाद, राजा पुत्र हरलाल बंजारा निवासी भगवानपुरा थाना पारोली जिला भीलवाडा, राहुल पुत्र गौरु बंजारा निवासी सूपा थाना केकड़ी जिला अजमेर व नरसी पुत्र मांगीलाल निवासी कलम का कुआ थाना रानपुर जिला कोटा को गिरफ्तार किया है। पूछताछ में मालूम हुआ कि आरोपी ट्रक में भरे गोवंश को यूपी में बूचडख़ाने लेकर जा रहे थे।
Published on:
05 Mar 2023 05:33 pm
बड़ी खबरें
View Allधौलपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
