9 जुलाई 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
मेरी खबर

मेरी खबर

शॉर्ट्स

शॉर्ट्स

ई-पेपर

ई-पेपर

Heavy Rain Alert: सावधान रहें, 80 KMPH का तूफान, भारी बारिश, मौसम विभाग की नई चेतावनी

Pre Monsoon in Rajasthan: मौसम विभाग ने भारी बारिश के साथ ही तेज अंधड़ की चेतावनी जारी की है। इस दौरान हवा की रफ्तार 40-50 किलोमीटर प्रति घंटा से अधिकतम 80 KMPH तक पहुंच सकती है।

heavy rain alert
फोटो- पत्रिका

राजस्थान में एक्टिव हुए प्री-मानसून का असर कई जिलों में नजर आ रहा है। सोमवार के बाद मंगलवार को भी प्रदेश के कई जिलों में झमाझम बारिश हुई। इस बीच मौसम विभाग ने कई जिलों के लिए आगामी 2 घंटों के भीतर नया अलर्ट जारी किया है। विभाग ने भारी बारिश की भी चेतावनी जारी की है।

मौसम विभाग के ताजा अपडेट के अनुसार चूरू, झुंझुनूं, अलवर, भरतपुर, धौलपुर, नागौर जिलों और आसपास के क्षेत्रों में मेघगर्जन के साथ हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है। साथ ही कहीं-कहीं भारी बारिश का एक या दो दौर भी चल सकता है। इस दौरान विभाग ने तेज अंधड़ की चेतावनी जारी की है। इस दौरान हवा की रफ्तार 40-50 किलोमीटर प्रति घंटा से अधिकतम 80 KMPH तक पहुंच सकती है। विभाग ने इन जिलों के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है।

यहां येलो अलर्ट जारी

वहीं टोंक, अजमेर, पाली, जालोर, दौसा, बाड़मेर, जयपुर, सिरोही, बीकानेर, करौली, सीकर, जोधपुर जिलों और आसपास के क्षेत्रों में मेघगर्जन के साथ कहीं-कहीं हल्की बारिश हो सकती है। कहीं कहीं तेज सतही हवा चलने की भी संभावना है। विभाग ने इन जिलों के लिए येलो अलर्ट जारी किया है।

यह वीडियो भी देखें

धौलपुर में बारिश

वहीं धौलपुर शहर में मंगलवार दोपहर हुई करीब आधे घंटे की बरसात से आमजन को उसम भरी गर्मी से राहत मिली। बरसात के बाद मौसम ठंडा हो गया। बरसात से शहर में कई स्थानों पर जलभराव हो गया, जिससे आमजन और वाहन चालकों को परेशानी का सामना करना पड़ा। उधर, इससे पहले सुबह से ही धूप और बादलों की आंख मिचौली बनी रही। जिसका असर तापमान पर भी दिखा और अधिकतम पारे में सोमवार के मुकाबले एक अंक की कमी के साथ 35 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ। जबकि न्यूनतम 27 डिग्री रहा।

यह भी पढ़ें- राजस्थान में मानसून की एंट्री के बाद भी बारिश के लिए अभी तरसेगा यह जिला, मौसम विभाग की नई भविष्यवाणी जारी