31 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

छोटे भाई ने बहन का ब्लेड से गला रेता, 11 महीने के बच्चे का गला घोंट शव ट्रेक पर फेंका

नाबालिग भाई ने जीजा के साथ मिलकर बहन और भांजे की थी हत्या, नाबालिग निरुद्ध और आरोपित जीजा मिथुन गिरफ्तार, रेलवे स्टेशन के पास युवती व उसके पुत्र की हत्या का मामला

2 min read
Google source verification
honour killing in rajasthan

धौलपुर। रेलवे स्टेशन के नजदीक छह दिन पहले महिला ट्विंकल और उसके करीब 11 माह के पुत्र रूद्र की हत्या की वारदात का कोतवाली पुलिस ने सोमवार को खुलासा कर दिया। पुलिस ने सनसनीखेज वारदात में 22 वर्षीय मृतका के नाबालिग भाई को निरुद्ध करते हुए आरोपित जीजा मिथुन सिंह को गिरफ्तार किया है। पूछताछ में सामने आया कि छोटा भाई बहन के आगरा निवासी युवक दीपक उर्फ विपिन के साथ दो साल पहले भागकर की शादी से नाखुश था। पुलिस ने आरोपित जीजा मिथुन को कोर्ट में पेश किया, जहां से उसे दो दिन की रिमांड पर लिया है।

दो हिस्सों में​ मिला था बच्चे का शव

पुलिस उपाधीक्षक शहर मुनेश मीणा ने बताया कि रेलवे स्टेशन के पास गत 17 जून को एक बच्चे का शव और माल गोदाम के पास एक अज्ञात महिला का शव पड़ा मिला था। सूचना पर कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची और शवों को कब्जे में लिया। बच्चे का शव दो हिस्सों में मिला था।

मोबाइल से हुई शिनाख्त

पुलिस को मौके पर एक डायरी और पर्ची मिली, जिस पर तीन नम्बर अंकित थे। साथ ही दो मोबाइल भी मिले। वहीं, बैगों में मिले मोबाइल मे से एक बंद और दूसरे की स्क्रीन टूटी हुई थी। पुलिस ने नम्बर पर फोन किया तो उसने अपना नाम दीपक उर्फ विपिन निवासी जमुना गली फतेहाबाद जिला आगरा हाल होशंगाबाद एमपी होना बताया। अज्ञात शवों के फोटो भेजने पर उसने महिला को अपनी पत्नी बताते हुए ट्विंकल और बच्चे को 11 माह का पुत्र रूद्र होना बताया।

मथुरा ले जाने के लिए निकला था

मृतका के नाबालिग भाई ने जीजा मिथुन के साथ षड्यंत्र रचकर बहन ट्विंकल को बातों में फंसाकर अपने साथ मथुरा ले जाने के लिए ट्रेन से निकला था। रास्ते में बड़ी बहन सोनम के घर जाने की बात कह उसे ट्रेन धौलपुर पर उतार लिया। सुनसान स्थान पर ले जाकर आरोपितों ने ट्विंकल की ब्लेड से गला रेता और फिर साफी से घोंट कर हत्या कर दी। इसके बाद मृतका के पुत्र रूद्र की गल घोंट हत्या शव रेलवे लाइन पर डाल दिया।