27 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

कैसे हो पहचान, पुलिस वेबसाइट पर उपलब्ध ही नहीं हिस्ट्रीशीटर की फोटो

- वेबसाइट पर 56 प्रतिशत हिस्ट्रीशीटरों की फोटो तक नहीं - वांछित बदमाशों पर घोषित हो रहे इनाम लेकिन, हिस्ट्रीशीटर की जानकारी नदारद   धौलपुर. पुलिस मुख्यालय की ओर से अपराध में कमी लाने और वांछित बदमाशों की धरपकड़ के लिए राज्यभर में अभियान चल रहा है।

2 min read
Google source verification
 How to be identified, photo of history sheeter not available on police website

कैसे हो पहचान, पुलिस वेबसाइट पर उपलब्ध ही नहीं हिस्ट्रीशीटर की फोटो

कैसे हो पहचान, पुलिस वेबसाइट पर उपलब्ध ही नहीं हिस्ट्रीशीटर की फोटो


- वेबसाइट पर 56 प्रतिशत हिस्ट्रीशीटरों की फोटो तक नहीं

- वांछित बदमाशों पर घोषित हो रहे इनाम लेकिन, हिस्ट्रीशीटर की जानकारी नदारद

धौलपुर. पुलिस मुख्यालय की ओर से अपराध में कमी लाने और वांछित बदमाशों की धरपकड़ के लिए राज्यभर में अभियान चल रहा है। जिले में वांटेड बदमाशों पर आए दिन इनाम भी घोषित हो रहे हैं। इसके बावजूद आमजन के लिए ऐसे बदमाश व हिस्ट्रीशीटरों की पहचान करना मुश्किल हो गया है। संचार क्रांति व आधुनिकता के दौर में भी पुलिस पिछड़ती नजर आ रही है। हालात यह हैं कि धौलपुर पुलिस की वेबसाइट पर 151 हिस्टीशीटर्स में से 84 हिस्ट्रीशीटरों की फोटो गायब है। ऐसे में आधे से भी अधिक हिस्ट्रीशीटर की फोटो उपलब्ध नहीं है। वेबसाइट के इस कॉलम में ‘फोटो नॉट अवेलेबल’ लिखा है।

धौलपुर जिले में 151 हिस्ट्रीशीटर

पुलिस वेबसाइट की मानें तो धौलपुर जिले में 151 हिस्ट्रीशीटर हैं। इनमें सर्वाधिक 36 धौलपुर ग्रामीण सर्किल में हैं। वहीं, सबसे कम 23 सरमथुरा सर्किल में हैं। वेबसाइट के अनुसार बाड़ी सर्किल में 27, धौलपुर सर्किल में 36 और मनियां सर्किल में 30 हिस्ट्रीशीटर हैं।

कागजों में रह जाएगी इनाम की घोषणा

अभियान के तहत पुलिस वांछित बदमाशों को चिह्नित कर रही है। इन्हें सलाखों के पीछे भेजने के लिए इनाम की घोषणा कर रही है, लेकिन यह घोषणा सिर्फ कागजों तक ही सिमट रही है, क्योंकि आमजन अनेक ऐसे इनामी व हिस्ट्रीशीटर से अनभिज्ञ हैं। संचार क्रांति के युग में किसी पर वांटेड होने का संदेह होगा तो आमजन तुरंत मोबाइल में पुलिस वेबसाइट पर जाकर फोटो से मिलान करना चाहेगा, लेकिन वेबसाइट पर फोटो न मिलने पर वो पुलिस को सूचना तक नहीं दे पाएगा।

84 हिस्ट्रीशीटरों के फोटो नदारद

पुलिस की वेबसाइट पर राज्यभर के हिस्ट्रीशीटरों के नाम, पता व थाने की जानकारी मौजूद है। इसमें धौलपुर जिला और यहां के सभी थाने भी शामिल हैं। वेबसाइट के अनुसार जिले में कुल 151 हिस्ट्रीशीटर हैं। इनमें से 84 की फोटो नदारद है।

टेबल 1...

बाड़ी सर्किल की स्थिति

थाना हिस्ट्रीशीटर फोटो नदारद

बाड़ी सदर 10 10

बाड़ी 9 05

बसई डांग 8 2

टेबल 2...

धौलपुर सर्किल की स्थिति

थाना हिस्ट्रीशीटर फोटो नदारद

कोतवाली 18 15

निहालगंज 6 01

सदर 11 00

टेबल 3...

धौलपुर ग्रामीण सर्किल की स्थिति

थाना हिस्ट्रीशीटर फोटो नदारद

कंचनपुर 19 16

कौलारी 10 10

सैंपऊ 07 04

टेबल 4...

मनियां सर्किल की स्थिति

थाना हिस्ट्रीशीटर फोटो नदारद

दिहौली 02 00

मनियां 09 01

राजाखेड़ा 19 07

टेबल 5...

सरमथुरा सर्किल की स्थिति

थाना हिस्ट्रीशीटर फोटो नदारद

बसेड़ी 09 04

नादनपुर 03 00

सरमथुरा 11 09