
यात्रा का प्लान बदले तो करें टिकट मॉडिफिकेशन, कैंसल से अच्छा विकल्प
यात्रा का प्लान बदले तो करें टिकट मॉडिफिकेशन, कैंसल से अच्छा विकल्प
- भारतीय रेलवे
- रिजर्वेशन काउंटर से लिए गए टिकट पर ही मिलेगी सुविधा
धौलपुर. ट्रेन में सफर के लिए महीनों पहले रिजर्वेशन करवा लिया जाता है। किसी कारणवश कई बार यात्रा की तारीख बदलनी पड़ जाती है। ऐसे में लोग अधिक राशि देकर रिजर्वेशन कैंसल करवाकर नया टिकट बनवाते हैं, लेकिन अधिकतर लोगों को यह जानकारी नहीं है कि रेलवे यात्रा की तारीख बदलने की सुविधा भी देता है। इसमें मामूली खर्च पर बिना कैंसल हुए यात्रा की तारीख बदली जा सकती है।
रेलवे की ओर से दी जाने वाली मॉडिफिकेशन की सुविधा से यात्री एक बार यात्रा की तारीख कम राशि में बदलवा सकते हैं। इसमें कैंसलेशन से तीन गुना कम राशि लगती है, लेकिन मॉडिफिकेशन की सुविधा उसी स्थिति में लेनी चाहिए जब नई तारीख पूरी तरह से तय हो। क्योंकि दूसरी बार मॉडिफिकेशन नहीं होगा और टिकट कैंसल करवाने पर दोगुना कैंसलेशन चार्ज देना होगा। यह सुविधा रेलवे की ओर से लंबे समय से दी जा रही है, लेकिन नियम जटिल होने के चलते इसका लाभ अधिकतर लोग नहीं उठा पाते।
रेलवे के टिकट मॉडिफिकेशन के नियम
मोडिफिकेशन तभी कराना चाहिए जब आपका यात्रा का कार्यक्रम तय हो। बाद में कैंसल कराने पर दोगुना कैंसलेशन चार्ज लगता है। ऑनलाइन पेमेंट वाले टिकट का मॉडिफिकेशन नहीं होता। रिजर्वेशन काउंटर से लिए गए टिकट पर मोडिफिकेशन हो सकता है। ऑनलाइन राशि देने वालों का टिकट भी मॉडिफाइड नहीं होगा। टिकट की राशि कम है और मॉडिफिकेशन के बाद कैंसल कराने जा रहे हैं तो किसी प्रकार की राशि नहीं मिलेगी।
बॉक्स... ऐसे कराएं मॉडिफिकेशन
प्री- मॉडिफिकेशन: इसमें लिए गए मूल टिकट की तारीख के पहले यात्रा की जाती है। ऐसे मामलों में जिस तारीख को यात्रा करनी है उसके 48 घंटे पहले टिकट मॉडिफिकेशन होगा।
पोस्ट मॉडिफिकेशन: इसमें मूल टिकट की तारीख के बाद यात्रा की जाती है। इसके लिए मूल टिकट की तय तारीख के 48 घंटे पहले तक मॉडिफिकेशन हो सकता है।
बॉक्स... इन ट्रेनों का टिकट नहीं होता मॉडिफाइड
देश में चलने वाली डायनेमिक फेयर वाली ट्रेनों, जिनमें किराया घटता-बढ़ता है उनमें मॉडिफिकेशन की सुविधा नहीं है। इनमें राजधानी,शताब्दी, दुरंतों, हमसफर आदि ट्रेनें शामिल हैं।
टेबल... इस तरह लगते है चार्ज
कोच मॉडिफिकेशन कैंसलेशन
स्लीपर 20 120
थर्ड एसी 45 190
सेकंड एसी 55 210
फस्र्ट एसी 65 240
(नोट: राशि में थोड़ा-बहुत अंतर हो सकता है।)
Published on:
28 Apr 2023 05:07 pm
बड़ी खबरें
View Allधौलपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
