
Illegal Gravel Mining In Dholpur : Illegal Gravel Trolley Seized
धौलपुर।
जिले में अवैध चम्बल बजरी निकासी व परिवहन की रोकथाम ( Illegal Gravel Mining In Dholpur ) एवं वांछित अपराधियों की धरपकड़ के लिए चलाए जा रहे अभियान के तहत मनियां पुलिस ने कार्यवाही करते हुए अवैध चम्बल बजरी से भरे हुए 3 ट्रैक्टर मय ट्रॉली को जब्त करते हुए एक चालक को गिरफ्तार किया है।
यह है पूरा मामला ( Dholpur Crime News )
पुलिस अधीक्षक मृदुल कच्छावा ( Dholpur Police ) ने बताया है कि परमजीत सिंह थानाधिकारी थाना मनियां को मुखबिर के जरिए सूचना मिली थी कि थाना इलाके से चम्बल बजरी के ट्रैक्टर निकल कर जा रहे हैं। जिस पर थानाधिकारी थाना मनियां ने मय पुलिस टीम के साथ जीटी रोड मनियां पर नाकाबंदी करते हुए अलग-अलग जगह से चम्बल बजरी से भरे तीन ट्रैक्टर मय ट्रॉली को जब्त किया और एक ट्रैक्टर चालक युधिष्ठिर पुत्र गणेशीलाल गुर्जर निवासी गजपुरा थाना सदर बाडी जिला धौलपुर हाल निवासी ग्राम बीकापुरा थाना इरादतनदर जिला आगरा को गिरफ्तार किया गया है।
पुलिस को देख ट्रैक्टर चालू हालत में छोड़कर भागे
शेष जब्त शुदा दो ट्रैक्टरों के चालक पुलिस को देखकर ट्रैक्टर चालू हालत में छोड़ कर मौके से फसल का फायदा उठाकर भागने में सफल रहे। पुलिस आरोपियों की तलाश और मामले में आगामी कार्रवाई करने में जुटी हुई है।
यह भी पढ़ें...
Updated on:
28 Jan 2020 06:39 pm
Published on:
28 Jan 2020 06:24 pm
बड़ी खबरें
View Allधौलपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
