21 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

स्टेट हाइवे किनारे संचालित अवैध शराब ठेका पकड़ा, 21 हजार राशि भी मिली

- देशी व अंग्रेजी शराब के 453 पव्वे और बीयर केन की जप्त

less than 1 minute read
Google source verification
Illegal liquor vend operating on the side of state highway caught, Rs 21 thousand also recovered

स्टेट हाइवे किनारे संचालित अवैध शराब ठेका पकड़ा, 21 हजार राशि भी मिली

dholpur, राजाखेड़ा. थाना पुलिस और आबकारी विभाग संयुक्त रूप से स्टेेट हाइवे स्थित संचालित अवैध शराब के ठेके पर कार्रवाई कर मौके से देशी और अंग्रेजी के 453 पव्वे और 72 बीयर केन बरामद की है। साथ ही शराब बिक्री के 21 हजार रुपए जप्त किए हैं। जबकि शराब माफिया पुलिस के हाथ नहीं लगा।

थाना प्रभारी रामखिलाड़ी मीणा ने बताया कि विधानसमा चुनाव को लेकर अवैध शराब, हथियार और जुआ सट्टा के खिलाफ विशेष कार्रवाई की जा रही है। थाना प्रभारी ने बताया कि मुखबिर से सूचना मिली कि गांव सोमली व सोमली मोड के बीच अवैध शराब की दुकान से शराब की बिक्री हो रही है। शराब माफिया हरेन्द्रसिंह पुत्र भीकाराम बघेला निवासी गांव जारह की दुकान में बड़ी मात्रा में शराब संग्रहित है। जिस पर पुलिस िने जिला आबकारी अधिकारी घनश्याम शर्मा मय टीम बुलाया। पुलिस व आबकारी विभाग ने संयुक्त कार्रवाई की। कार्रवाई से पहले ही आरोपित भाग निकला। पुलिस ने मौके से देशी और अंग्रेजी के 453 पव्वे और 72 बीयर केन बरामद की है। साथ ही शराब बिक्री के 21 हजार रुपए जप्त किए हैं। पुलिस ने एक्साइज अधिनियम में मामला दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी है।

स्टेट हाइवे पर वर्षों से चल रही थी अस्थायी दुकान

स्थानीय लोगों के अनुसार यह अवैध शराब काफी समय से स्टेट हाइवे के किनारे संचालित थी। लेकिन इसके बाद न तो पुलिस और आबकारी विभाग विभाग को इसकी भनक तक लगी। पुलिस ने मौके से दैनिक बिक्री की राशि 21900 रुपए बरामद किए हैं। उक्त कार्रवाई से पुलिस और आबकारी विभाग पर सवाल खड़े हो रहे हैं। विशेष आबकारी विभाग जिसे ये तक नहीं पता कि उसकी जिस प्वाइंट पर ठेका संचालित है वहां कोई लाइसेंसी दुकान है या नहीं। स्थानीय लोग मिलीभगत का आरोप लगा रहे हैं।