
3 हजार के चालान काटे, इंटरसेप्टर टीम पर मिले अतिरिक्त 24 हजार रुपए, संतोषजनक जवाब नहीं मिलने पर एसीबी ने जप्त की राशि
धौलपुर. राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 44 ( दिल्ली-मुंबई) पर सदर पुलिस थाने से आगे गांव तोर के पास इंटरसेप्टर गाड़ी से वाहनों की जांच कर रहे यातायातकर्मियों की एसीबी ने आकस्मिक जांच की। पड़ताल में मालूम हुआ कि यातायातकर्मियों ने मात्र 3 हजार रुपए के चालान काटे थे जबकि उनके पास से करीब 24 हजार से अधिक और राशि मिली। जिसका कोई संतोषजनक जवाब नहीं मिलने पर एसीबी टीम दो यातायात कर्मियों को साथ ले गई और जांच की। एसीबी सीओ ने चौकी पर यातायात प्रभारी मंगतूराम को कार्यालय बुलाया और जानकारी ली।
एसीबी ने शुक्रवार शाम को अतिरिक्त मिली राशि जप्त कर मामले में मुकदमा दर्ज किया है। अचानक हुई कार्रवाई से यातायात पुलिस में हडक़ंप मच गया और मौके पर मौजूद अन्य कर्मी भाग निकले।जानकारी के अनुसार हाइवे संख्या 44 पर सदर थाने से आगे तोर के पास इंटरसेप्टर गाड़ी से वाहनों की जांच चल रही थी। सूत्रों के अनुसार एसीबी को कुछ दिनों से अवैध तौर पर राशि वसूलने की सूचना मिल रही थी। जिस पर एसीबी टीम ने हाइवे पर अचानक जांच की, जिस पर कुछ यातायातकर्मी भाग निकले। मौके पर मिले दो-तीन यातायात कर्मियों से पूछताछ की। जांच करने पर 3 हजार राशि के चालान बुक में काटना मालूम हुआ। जबकि 24 हजार 90 रुपए अतिरिक्त मिले। जिसकी कोई रसीद या चालान नहीं मिला। यातायात कर्मी इसका संतोषजनक जवाब नहीं दे पाए। जिस पर टीम इन्हें लेकर चौकी पर पहुंच गई। इंटरसेप्टर गाड़ी में कुल 27 हजार 90 मिले थे।
इंटरसेप्टर गाड़ी प्रतिदिन यहां पर होती थी खड़ी
सूत्रों के अनुसार इंटरसेप्टर वाहन के प्रतिदिन हाइवे पर गांव तोर के पास खड़ा होना बताया जा रहा है। हालांकि, विभाग का कहना है कि इंटरसेप्टर हाइवे पर ओवरस्पीड वाहनों की जांच करती है। उधर, यातायात प्रभारी मंगतूराम ने बताया कि अतिरिक्त राशि का कांस्टेबल जवाब नहीं दे पाया था, जिस पर राशि को जप्त कर लिया। वह चौकी पर सूचना पर पहुंचे लेकिन फिलहाल मामले में जांच चल रही है।
- जांच के दौरान करीब 27 हजार रुपए की अतिरिक्त राशि मिली है। जिसे जप्त कर लिया है। प्रकरण में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
- सुरेन्द्र सिंह, सीओ एसीबी
Published on:
21 Jul 2023 07:46 pm
बड़ी खबरें
View Allधौलपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
