28 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

जन सम्मान वीडियो कॉन्टेस्ट अब 5 सितंबर तक, हर दिन जीतें एक लाख रुपये तक पुरस्कार

Jan Samman Video Contest news: धौलपुर. राज्य सरकार ने जन सम्मान वीडियो कॉन्टेस्ट की तिथि 5 सितंबर तक करने का निर्णय लिया है। वीडियो कॉन्टेस्ट के जरिए लोग प्रतिदिन रुपए एक लाख तक का इनाम जीत सकते हैं।

less than 1 minute read
Google source verification
Jan Samman Video Contest now till 5th September, win prizes up to Rs 1 lakh every day

जन सम्मान वीडियो कॉन्टेस्ट अब 5 सितंबर तक, हर दिन जीतें एक लाख रुपये तक पुरस्कार

Jan Samman Video Contest news: धौलपुर. राज्य सरकार ने जन सम्मान वीडियो कॉन्टेस्ट की तिथि 5 सितंबर तक करने का निर्णय लिया है। वीडियो कॉन्टेस्ट के जरिए लोग प्रतिदिन रुपए एक लाख तक का इनाम जीत सकते हैं। इनाम जीतने के लिए राजस्थान सरकार की योजना से जुड़ा एक वीडियो बनाकर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर शेयर करना होगा और उसके बाद उसका लिंक जन सम्मान राजस्थान की वेबसाइट पर शेयर करना होगा।

जन सम्मान वीडियो कॉन्टेस्ट में कैसे लें भागआमजन को राजस्थान सरकार की योजना के बारे में जानकारी जुटाकर उस पर 30 से 120 सेकंड का वीडियो बनाना है। इसके लिए एक या एक से ज्यादा योजनाएं चुन सकते हैं। इसके बाद आपको यह वीडियो #JanSammanJaiRajasthan के साथ कम से कम दो सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर अपलोड करना होगा। इसके बाद jansamman.rajasthan.gov.in पर इन दोनों अपलोड की गई वीडियो के लिंक को शेयर करना होगा। जीतने पर प्रतियोगियों को प्रतिदिन पुरस्कार दिए जाएंगे। प्रथम पुरस्कार 100000 रुपए, दूसरा पुरस्कार 50000 रुपए एवं तीसरा पुरस्कार 25000 रुपए का होगा। इसके अलावा एक हजार रुपए के 100 प्रेरणा पुरस्कार भी दिए जाएंगे।