10 जुलाई 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
मेरी खबर

मेरी खबर

शॉर्ट्स

शॉर्ट्स

ई-पेपर

ई-पेपर

हल्की बारिश से भीषण गर्मी से राहत, पारा भी लुढक़ा

भीषण गर्मी के बीच शुक्रवार दोपहर मौसम में करवट ली और धूलभरी हवा के साथ हुई हल्की बरसात से लोगों को कुछ राहत मिली। देर शाम तक बीच-बीच में रुक-रुक बूंदाबंादी जारी रही और हवा चलने से झुलसाती गर्मी से कुछ देर के लिए लोगों ने राहत की सांस ली।

हल्की बारिश से भीषण गर्मी से राहत, पारा भी लुढक़ा Light rain brings relief from scorching heat, mercury also drops

- दोपहर में अचानक बदला मौसम और धूल भरी हवा के साथ बारिश

- अधिकतम पारा 44डिग्री रेकॉर्ड

धौलपुर. भीषण गर्मी के बीच शुक्रवार दोपहर मौसम में करवट ली और धूलभरी हवा के साथ हुई हल्की बरसात से लोगों को कुछ राहत मिली। देर शाम तक बीच-बीच में रुक-रुक बूंदाबंादी जारी रही और हवा चलने से झुलसाती गर्मी से कुछ देर के लिए लोगों ने राहत की सांस ली। वहीं, शुक्रवार को अधिकतम तापमान में गुरुवार के मुकाबले एक अंक की कमी आई और यह 44 डिग्री दर्ज हुआ। जबकि रात का न्यूनतम जस की तस 31 डिग्री पर ही टिका रहा। शाम के समय हवा चलने से मौसम खुशनुमान हो गया।

इससे पहले सुबह से ही तीखी धूप लोगों को पर कहर बरपा रही थी। सुबह11 बजे तक पारा 40 डिग्री के आसपास जा पहुंचा और दोपहर में सडक़ों पर सन्नाटा पसरा दिखा। लोग धूप से बचने के लिए चेहरा ढक कर निकलते दिखे। वहीं, गर्मी से राहत पाने के लिए लोग पेड़ों की छांव में दिखे। मौसम विज्ञान के अनुसार शनिवार को भी गर्मी के तेवर तीखे रह सकते हैं। मंगलवार से मौसम में बदलाव दिखेगा और तेज धूलभरी हवा चलने की संभावना है।