
धौलपुर। प्रयागराज में चल रहे महाकुंभ में मची भगदड़ में राजस्थान के दो श्रद्धालुओं की मौत की मौत हो गई। जिनमें से अजमेर की महिला का गुरुवार को ही अंतिम संस्कार हो चुका है। वहीं, धौलपुर निवासी बुजुर्ग का शव आज धौलपुर पहुंचने की उम्मीद है। महाकुंभ के दौरान धौलपुर निवासी एक महिला भी लापता हो गई थी। लेकिन वह बाद में सकुशल मिल गई।
जिला कलक्टर श्रीनिधि बीटी ने बताया कि महाकुंभ में हुए हादसे के दौरान धौलपुर जिले के कौलारी इलाके के गांव निधेरा खुर्द निवासी बुजुर्ग किशन बलदेव (७०) की मौत होने की सूचना मिली है। मेला प्रशासन की ओर से मृतक के शव को धौलपुर रवाना कर दिया है।
शव के कानपुर तक पहुंचना बताया जा रहा है और सुबह तक एम्बुलेंस धौलपुर पहुंच जाएगी। साथ ही भगदड़ के दौरान धौलपुर निवासी एक महिला भी लापता हो गई थी। जिस पर परिजनों ने मेला प्रशासन को शिकायत की। बाद में महिला सकुशल मिल गई। जिस पर परिजनों ने राहत की सांस ली है।
बता दें कि प्रयागराज महाकुंभ में मची भगदड़ में राजस्थान के दो लोगों की मौत हुई है। धौलपुर के बुजुर्ग का आज अंतिम संस्कार किया जाएगा। वहीं, अजमेर के सरवाड़ क्षेत्र की स्यार निवासी रामनारायण बैरवा की पत्नी निहाली देवी का गुरुवार को गमगीन माहौल में अंतिम संस्कार कर दिया गया। उत्तरप्रदेश पुलिस का हेड कांस्टेबल शैलेश मिश्रा सरकार की ओर से मुहैया कराई गई एम्बुलेंस से उनका शव लेकर गांव आए थे।
Published on:
31 Jan 2025 07:56 am
बड़ी खबरें
View Allधौलपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
