18 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

इस योजना में मिल रहा देश में किसी भी FD से सर्वाधिक ब्याज, कर सकते हैं 1000 से लेकर 2 लाख रुपए तक निवेश

Mahila Samman Bachat Patra Yojana के तहत देश में किसी भी बचत पत्र अथवा एफडी से सर्वाधिक ब्याज इस योजना में मिल रहा है, जो 7.5 प्रतिशत है। फिलहाल यह योजना डाकघरों में उपलब्ध है और धीरे-धीरे बैंक में भी शुरू हो रही है।

less than 1 minute read
Google source verification
rupees_youtube.jpg

प्रतीकात्मक तस्वीर

पत्रिका न्यूज़ नेटवर्क/धौलपुर। महिलाओं के निवेश में भागीदारी बढ़ाने और उन्हें आर्थिक रूप से मजबूत करने के लिए केंद्रीय वित्त मंत्रालय की ओर से शुरू की गई Mahila Samman Bachat Patra Yojana का प्रचार-प्रसार नहीं होने से अब तक अधिकांश महिलाएं इससे दूर हैं। योजना के तहत देश में किसी भी बचत पत्र अथवा एफडी से सर्वाधिक ब्याज इस योजना में मिल रहा है, जो 7.5 प्रतिशत है। फिलहाल यह योजना डाकघरों में उपलब्ध है और धीरे-धीरे बैंक में भी शुरू हो रही है। अब तक धौलपुर जिले में मात्र एक सौ महिलाओं ने महिला बचत पत्र खरीदे हैं।

टैक्स में मिलेगी छूट:
महिला सम्मान बचत पत्र योजना के माध्यम से आवेदक महिला द्वारा जमा की गई राशि पर उन्हें टैक्स में छूट दी जाएगी। योजना के माध्यम से सभी महिलाएं योजना में इन्वेस्ट करके टैक्स में छूट पाने की हकदार होगी। इसके अंतर्गत 10 साल या उससे अधिक आयु की बच्ची का भी अकाउंट खोला जा सकता है।

यह है योजना:
2 वर्ष है योजना की अवधि
40 प्रतिशत राशि निकाल सकते हैं एक वर्ष बाद
6 महीने बाद खाते को बंद करने की सुविधा
7.5 प्रतिशत ब्याज वार्षिक व गणना त्रैमासिक चक्रवृद्धि आधार पर
1000 न्यूनतम से लेकर 2 लाख तक निवेश
3 महीने के अंतराल में कई खाते खोल सकते हैं
1.59 लाख देशभर के डाकघरों में लागू

इनका कहना है:
योजना में महिलाओं के लिए किसी भी अन्य योजना से अधिक ब्याज मिल रहा है। महिलाओं को इसका लाभ लेना चाहिए। जिले में महिलाओं के पास पैन कार्ड की कमी आड़े आ रही है। फिर भी जिले में अच्छी प्रगति है।
रामवीर शर्मा, डाक अधीक्षक, धौलपुर