18 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

राजस्थान में दहेज के लिए विवाहिता को मौत के घाट उतारा, भूसे में जला दिया शव, पुलिस को मिलीं अस्थियां

Dholpur crime: मृतका के पिता का आरोप है कि शादी में हैसियत के अनुसार दहेज दिया गया था, लेकिन बेटी को दहेज के लिए प्रताड़ित किया जा रहा था।

2 min read
Google source verification
Married woman murdered for dowry in Bharatpur

राजस्थान में दहेज लोभियों ने ना सिर्फ विवाहिता को मौत के घाट उतारा, बल्कि उसके शव को खेत में रखे भूसे में जला भी दिया। मामला धौलपुर के सैपऊ थाना क्षेत्र के नुनहेरा गांव का है। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस को सूबत के तौर पर केवल अस्थियां मिलीं हैं।

इस संबंध में मृतका के भाई ने हत्या का मामला दर्ज कराया है। वहीं मृतक विवाहिता के ससुराल वाले फरार हो चुके हैं। अब पुलिस उनकी तलाश में जुटी है। पुलिस ने बताया कि मृतका की पहचान 24 साल की नीरज के रूप में हुई है। उसकी शादी पांच साल पहले धौलपुर के नुनहेरा गांव के कमल किशोर के साथ हुई थी। वहीं मृतका के पिता का आरोप है कि शादी में हैसियत के अनुसार दहेज दिया गया था, लेकिन बेटी को दहेज के लिए प्रताड़ित किया जा रहा था।

आरोपी मौके से फरार

उन्होंने बताया कि मेरी दोनों बेटियों की शादी एक ही घर में हुई थी। बड़ी बेटी प्रीति की शादी मनीष और छोटी बेटी की शादी कमल के साथ हुई थी। इसके बाद से दोनों को ही दहेज के लिए प्रताड़ित किया जा रहा था। मृतका की बड़ी बहन ने बताया कि छोटी बहन अपने पति के साथ खेत में बने घर में रहती थी।

यह वीडियो भी देखें

वहीं वह गांव में बने घर में रहती थी। उसने बताया कि छोटी बहन को ससुराल वालों ने दहेज के लिए मार डाला और शव को भूसे में डालकर जला दिया। बड़ी बहन का आरोप है कि इसके बाद वो उसे भी मारने के लिए आए थे, लेकिन उसने कमरा अंदर से बंद कर लिया। इसके बाद ससुराल वाले मौके से फरार हो गए।

यह भी पढ़ें- प्रेमी ने कर दी हदें पार, जिंदा पत्नी का बनवा दिया मृत्यु प्रमाण-पत्र, सरकारी रेकॉर्ड में जुड़वाया प्रेमिका का नाम, जानें क्या है पूरा मामला