8 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

मॉकड्रिल: धौलपुर रेलवे जंक्शन पर ट्रेन की बोगी में आग लगने से मचा हड़कंप

धौलपुर रेलवे जंक्शन के आउटर पर खड़ी ट्रेन की बोगी में आग लगने से सूचना को लेकर मॉकड्रिल हुई। आग लगने की सूचना पर रेलवे प्रशासन सहित पुलिस, अग्निशमन और स्वास्थ्य विभाग सहित जिला प्रशासन में खलबली मच गई।

less than 1 minute read
Google source verification
mock-drill

धौलपुर। रेलवे जंक्शन के आउटर पर खड़ी ट्रेन की बोगी में आग लगने से सूचना को लेकर मॉकड्रिल हुई। आग लगने की सूचना पर रेलवे प्रशासन सहित पुलिस, अग्निशमन और स्वास्थ्य विभाग सहित जिला प्रशासन में खलबली मच गई। एक के बाद एक मौके पर पहुंचे अधिकारियों को ट्रेन की बोगी से धुआं निकलता हुआ दिखाई दिया। जिसके बाद विभिन्न विभागों द्वारा बचाव और राहत कार्य चलाया गया।

गुरुवार दोपहर एनडीआरएफ और रेलवे की ओर से ट्रेन की बोगी में आग की सूचना प्रसारित की गई। रेलवे स्टेशन के आउटर पर आग लगने की सूचना मिलते ही एडिशनल एसपी मनोज शर्मा और सीओ सिटी मुनेश मीणा के साथ कोतवाली निहालगंज और सदर थाना पुलिस मौके पर पहुंच गई।

यह भी पढ़ें : मॉक ड्रिल: राजस्थान में यहां ट्रेन के दो कोच पटरी से उतरे, सूचना मिलते ही दौड़े अधिकारी

इस दौरान आरपीएफ आगरा के साथ आरपीएफ धौलपुर थाने की भी टीम मौके पर पहुंची। जिसके बाद बचाव और राहत कार्य के लिए एनडीआरएफ के जवान भी घटना स्थल पर पहुंच गए। ट्रेन की बोगी से धुआं निकलने की सूचना मिलने के बाद भी अग्निशमन की गाड़ी करीब 45 मिनट देरी से मौके पर पहुंची।

बोगी में आग लगने की सूचना मिलते ही आगरा से बचाव और राहत दल भी धौलपुर पहुंचा, जहां कटर की मदद से रेलवे की बोगी को काटा गया। हादसे की सूचना पर मौके पर पहुंचे अधिकारियों को जब मॉकड्रिल का पता चला, तो उन्होंने राहत की सांस ली इस दौरान धौलपुर अतिरिक्त जिला कलेक्टर के साथ एसडीएम और दूसरे विभाग की अधिकारी भी मौके पर पहुंचे।