धौलपुर. करौली-धौलपुर सांसद डॉ.मनोज राजोरिया ने शनिवार को कलक्ट्रेट सभाागर में जिला विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की बैठक ली। बैठक में केन्द्र की एजेंसी भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (एनएचएआई) के दौसा और ग्वालियर के प्रोजक्ट डायरेक्टर नदारद रहे।
धौलपुर. करौली-धौलपुर सांसद डॉ.मनोज राजोरिया ने शनिवार को कलक्ट्रेट सभाागर में जिला विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की बैठक ली। बैठक में केन्द्र की एजेंसी भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (एनएचएआई) के दौसा और ग्वालियर के प्रोजक्ट डायरेक्टर नदारद रहे। इसमें एक ने अपने नुमाइन्दे को भेज दिया। बैठक में जिले के कुछ विभागों के आला अधिकारी भी अनुपस्थित रहे। उनके स्थान पर जूनियर पहुंचे। जिस पर सांसद ने नाराजगी जताते हुए अनुपस्थित रहने वाले अधिकारियों को कारण बताओ नोटिस जारी करने के निर्देश दिए।
वहीं, एनएचएआई के अधिकारियों के नहीं आने पर सांसद ने चेयरमैन और केन्द्रीय मंत्री नितिन गडकरी से शिकायत करने की बात कही। सांसद ने बैठक की अध्यक्षता करते हुए अधिकारियों को निर्देश दिए कि जिले में केन्द्र सरकार की ओर से संचालित विकास कार्य केन्द्र सरकार की दिशा-निर्देश के अनुसार गुणवता के साथ कार्य हों। इसके अलावा उन्होंने केन्द्र सरकार की संचालित योजनाओं के शिलान्यास एवं लोकार्पण के दौरान नियमानुसार सूचित करने के लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए। जिससे कि गांव व शहर का सामूहिक रूप से विकास हो सके।
डॉ.राजोरिया ने प्रधानमंत्री ग्राम सडक योजना में दिशा निर्देशों की पालना करते हुए सक्षम से अनुमति लेने, लंबित कार्यो को शीघ्र पूरा करने, कार्यों की गुणवत्ता का ध्यान रखने, सीआरआईएफ के तहत चल रहे सडक़ निर्माण कार्यों का गुणवत्ता के साथ समय सीमा में पूर्ण करने के निर्देश दिए। उन्होंने बैठक में कहा कि जल जीवन मिशन के तहत कहा कि अधिकारी यह सुनिश्चित करे कि कार्य समय सीमा मे पूर्ण हो व गांव व ढाणियों मे रह रहे आमजन को केन्द्र सरकार के अनुसार समय सीमा मे पेयजल उपलब्ध हो और यह भी सुनिश्चित करें कि पेयजल लाईन बिछाते समय गांव व शहरों मे सडक़ क्षतिग्रस्त होने पर उसकी शीघ्र ही मरम्मत करवाएंं जिससे आमजन को परेशानी का सामना नहीं करना पड़े। उन्होंने बैठक मे अनुपस्थित रहने वाले अधिकारियों को कारण बताओ नोटिस जारी करने के निर्देश भी दिए। गौरतलब रहे कि जिले से तीन हाइवे गुजर रहे हैं।
कलक्टर के बुलावे पर नहीं आते एनएचएआई अधिकारी
बैठक में एनएचएआई के अधिकारी मौजूद नहीं थे। इसमें दौसा प्रोजक्ट डायरेक्टर नदारद थे। वहीं, ग्यालियर के प्रोजक्ट डायरेक्टर के स्थान पर उनका नुमान्इदा आया था। जिस पर सांसद ने नाराजगी जताई। इस पर जिला कलक्टर अनिल कुमार अग्रवाल का कहना था कि ये अधिकारी कभी नियंत्रण देने पर बैठकों में शामिल नहीं होते हैं। अग्रवाल ने बताया कि गत दिनों एनएच-44 में हुए हादसे के बाद ग्वालियर पीडी को बुलाया गया था लेकिन वह नहीं आए। जिस पर सांसद ने दोनों अधिकारियों के खिलाफ एनएचएआई चेयरमैन और मंत्री नितिन गडकरी को कार्रवाई के लिए पत्र लिखकर देने के निर्देश दिए।
गुणवत्ता से कोई समझौता नहीं
उन्होंने बैठक में जल जीवन मिशन के तहत अधिक से अधिक कनेक्शन जारी करने, पीएम आवास योजना में प्रगति लाने, अटल भू जल योजना, अमृत सरोवर योजना, पीएम आर्दश ग्राम योजना आदि योजनाओं की समीक्षा करते हुए निर्देश दिए। कहा कि विकास कार्य में गुणवत्ता से किसी भी प्रकार का समझौता नहीं होगा। कमी मिलने पर संबंधित के खिलाफ कार्रवाई होगी।
ब्लैक स्पॉट की पहचान करें
सांसद ने कहा कि राष्ट्रीय राजमार्ग पर ब्लैक स्पोट्स की पहचान की जाए एवं समुचित साइनेज की व्यवस्था हो। जिससे दुर्घटनाओं को समय रहते रोका जा सके। उन्होंने प्राचार्य मेडिकल कॉलेज को फैकल्टी मांग के लिए प्रस्ताव तैयार कर भिजवाने के निर्देश दिए। गौरतलब रहे कि मेडिकल कॉलेज में फैकल्टी की कमी की वजह से विद्यार्थियों की पढ़ाई बाधित हो रही है। वहीं, जिला विद्युत समिति की बैठक को भी सांसद ने संबोधित किया। उन्होंने विद्युत विभाग के अधिकारियों को बिजली की समुचित सप्लाई बनाये रखने, बिजली की छीजत को कम करने, बकाया कृषि व घरेलू कनेक्शनों को शीघ्र ही जारी करने के साथ आवश्यक दिशा निर्देश दिए। जिला कलक्टर अनिल कुमार अग्रवाल ने केन्द्र व राज्य की कल्याणकारी योजनाओं को आमजन तक पहुंचाने एवं शत प्रतिशत लक्ष्य प्राप्त करने के निर्देश दिए।