23 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

अपात्रों को दिया एक और मौका 30 जून तक हटवा सकेंगे नाम

30 जून तक स्वेच्छा से अपना नाम खाद्य सुरक्षा योजना से हटवाने वाले व्यक्तियों को राहत दी जावेगी। रसद विभाग 30 जून के बाद गिव-अप अभियान में गेहूं की वसूली शुरू करेगा।

less than 1 minute read
Google source verification
अपात्रों को दिया एक और मौका 30 जून तक हटवा सकेंगे नाम One more chance given to ineligible people, they can get their names removed till 30th June

धौलपुर. खाद्य सुरक्षा योजना से जुड़े सक्षम व्यक्तियों को चिन्हित कर राशन में उठाए गए गेहूं की पाई.पाई की वसूली की जाएगी। यह वसूली 27 रुपए प्रति किलो के हिसाब से की जाएगी। 30 जून तक स्वेच्छा से अपना नाम खाद्य सुरक्षा योजना से हटवाने वाले व्यक्तियों को राहत दी जावेगी। रसद विभाग 30 जून के बाद गिव-अप अभियान में गेहूं की वसूली शुरू करेगा।

जिला रसद अधिकारी कल्याण सहाय करोल ने बताया कि राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा योजना में चयनित सक्षम व्यक्ति को स्वेच्छा से योजना से नाम हटवाने के लिए गिव.अप अभियान चलाया जा रहा हैए अभियान 30 जून 2025 तक चलेगा। अभियान के दौरान यदि सक्षम व्यक्ति अपना नाम योजना से नहीं हटवाते है तो कानूनी कार्यवाही की जाकर उठाए गए गेहूं की 27 रुपए प्रति किलो के हिसाब से वसूली की जाएगी। उन्होंने बताया कि जिले में अब तक कुल 1298 परिवारों के 5451 व्यक्तियों ने गिव-अप योजना में आवेदन कर अपने नाम राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा योजना से पृथक करा लिए हैं।