6 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

राजस्थान के युवाओं में बढ़ रहा रील्स बनाने का जुनून, अजीबो-गरीब हरकतों से राहगीर रह जाते हैं दंग

सोशल मीडिया पर सुर्खियां बटोरने को लेकर युवा वर्ग अलग-अलग तरह से रील बना कर विभिन्न प्लेटफार्मों पर अपलोड कर रहे हैं। रील्स बनाने का बुखार अब छोटे शहरों तक भी पहुंच चुका है।

2 min read
Google source verification
photo_6210646843617032608_x.jpg

धौलपुर. सोशल मीडिया पर सुर्खियां बटोरने को लेकर युवा वर्ग अलग-अलग तरह से रील बना कर विभिन्न प्लेटफार्मों पर अपलोड कर रहे हैं। रील्स बनाने का बुखार अब छोटे शहरों तक भी पहुंच चुका है। शहर के प्रमुख सार्वजनिक स्थल और बाजारों में कुछ युवा लगातार रील्स बना रहे हैं। हाल ये है कि उन्हें यातायात नियमों की कोई परवाह नहीं है। रील्स बनाने के दौरान वह मर्जी से वाहनों को रोक देते हैं। कुछ स्थान ऐसे हैं, जहां पर ट्रेफिक कर्मियों की मौजूदगी रहती है लेकिन इसके बाद भी ये बेरोक-टोक रील्स बना रहे हैं। इस दौरान निकलने वालों को अजीबो-गरीब स्थिति से सामना करना पड़ता है। कुछ यूजर कार की खिड़की को खोलकर रील बनाते दिख जाएंगे। धौलपुर में ऐसे करीब पांच दर्जन से अधिक यूजर हैं। जो सोशल मीडिया पर रील बनाकर डाल रहे हैं।

गौरतलब रहे कि शहर के प्रमुख बाजार में समीपवर्ती गांव से लोग बाजार खरीदारी और अन्य कार्यों से आते हैं। वहीं रील बनाने के शौकीन यूजर बीच सड़क पर उनके सामने पहुंचकर अब रील बनाना शुरू कर देते हैं। इससे कई दफा अटपटी स्थिति बन जाती है। वाहन चालक भी परेशान रहते हैं। सोशल मीडिया पर वायरल हो रही एक वीडियो में यूजर बाइक को रोकर उसके साथ भी रील बनाता नजर आ रहा है। जिससे बाइक चालक मुश्किल में पड़ जाते हैं। शहर के प्रमुख जगन चौराह पर रील बनाने के दौरान बीच सडक़ वीडियो शूट करने से जाम की स्थिति बन गई। जिससे राहगीरों को परेशानी का सामना करना पड़ा।

पुलिसकर्मियों के सामने बनाते रील्स, फिर भी कार्रवाई नहीं
रील बनाने के आगे ये यूजर शहर में प्रमुख सार्वजनिक स्थलों पर बेधडक़ वीडियो शूट करते हैं। इसमें कई प्वाइंटों पर तो यातायात कर्मियों की ड्यूटी रहती हैं। लेकिन ये यूजर उन्हें इग्नोर करते हुए आसानी से रील बना लेते हैं। इसमें गुलाब बाग जैसा प्रमुख प्वाइंट है, जहां यातायात शाखा का कार्यालय है। इसके बावजूद यूजर नियमों को ताक पर रख कर वीडियो बनाते दिख जाएंगे। वीडियो बनाने के दौरान कई दफा बाइक सवार भिडऩे से बचते हैं। जिससे झगड़े होने की आशंका बनी रहती है।

यह भी पढ़ें : बांसवाड़ा में सीवरेज पाइप लाइन में गिरने से दो युवकों की मौत

शहर में इन स्थानों पर बना रहे रील्स
शहर के प्रमुख स्थान पर सोशल मीडिया पर सुर्खियों को लेकर व मोबाइल यूजर को मनोरंजन करने के लिए अलग-अलग तरह से रील बना रहे हैं। शहर के जिला अस्पताल रोड, पुरानी नगर पालिका रोड, जगन चौराह, निहालगंज चौकी, पुराना डाक घर रोड, लाल बाजार, तोप तिराहा, सब्जी मंडी, एकीकृत पार्क, गुलाब बाग चौराह, बस स्टैण्ड, रेलवे स्टेशन मार्ग, वाटर वर्क्स चौराहा, जेल रोड, रेलवे स्टेशन सहित अन्य स्थानों यूजर ज्यादा रील बना रहे हैं।

यह भी पढ़ें : घर में बने शौचालय में छिपे सांप ने चार वर्षीय बालक को काटा, उपचार के दौरान मौत