22 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

फीस मांगी तो छात्र ने प्राचार्य पर सरिये से किया हमला

शहर के सनातन धर्म शिक्षा संस्थान स्कूल के प्रधानाचार्य पर गुरुवार को एक छात्र ने सरिये से हमला कर दिया।

less than 1 minute read
Google source verification
photo_2023-03-17_16-08-46.jpg

धौलपुर @ पत्रिका. शहर के सनातन धर्म शिक्षा संस्थान स्कूल के प्रधानाचार्य पर गुरुवार को एक छात्र ने सरिये से हमला कर दिया। छात्र के हमले में घायल हुए प्रधानाचार्य को स्टाफ की मदद से जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बताया जा रहा है कि प्रधानाचार्य ने कुछ दिन पूर्व छात्र से स्कूल फीस जमा कराने के लिए कहा था।

यह भी पढ़ें : सोशल मीडिया के अधिक इस्तेमाल से बढ़ा ‘स्लीप एपनिया’ का खतरा, एसएमएस हॉस्पिटल में हर महीने आ रहे 400 से 500 मरीज

घटना की सूचना मिलते ही निहालगंज थाना प्रभारी विजय सिंह अस्पताल पहुंचे। यहां हमले में घायल प्रधानाचार्य श्रीभगवान (42) ने बताया कि 12वीं के एक छात्र पर स्कूल की फीस बकाया चल रही थी। दो दिन पहले उन्होंने छात्र को स्कूल की फीस जमा कराने के लिए कहा गया था। गुरुवार सुबह छात्र फीस जमा कराने की बात कहते हुए प्रधानाचार्य के कार्यालय में घुस गया। यहां अचानक उसने सरिये से हमला कर दिया। शोर सुनकर स्टाफ के लोग आए। मौका देख छात्र वहां से फरार हो गया।

यह भी पढ़ें : दहेज के लिए विवाहिता को दी गई मानसिक व शारीरिक प्रताड़ना, सात साल बाद की शिकायत

इनका कहना है
प्रधानाचार्य पर हमला करने वाले छात्र की पहचान कर ली गई है। मामले में जांच की जा रही है।
विजय सिंह, थाना प्रभारी, निहालगंज