
प्रतीकात्मक तस्वीर
Rajasthan Road Accident: धौलपुर जिले के मनियां थाना क्षेत्र में राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 44 पर गुरुवार रात को एक ट्रक की चपेट में आने से बाइक सवार युवक की मौके पर ही मौत हो गई। बताया जा रहा है कि हादसे के दौरान ट्रक का पहिया बाइक सवार के सिर पर होकर गुजर गया। हेलमेट लगा होने के बाद भी बाइक सवार की जान नहीं बच सकी।
मनियां कस्बे में मांगरोल तिराहे से पास हुए हादसे की सूचना पर थाना प्रभारी अनिल जसोरिया मय जाप्ते मौके पर पहुंचे। पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर मनियां अस्पताल की मॉर्चरी में रखवाया। मृतक युवक की पहचान रघुवीर सिंह (25) पुत्र हरि सिंह राना निवासी जिरौली के रूप में हुई है। जांच में आया है कि युवक बाइक से पप्पू जाट ढाबे से कागारोल की ओर जा रहा था। रास्ते में पीछे से तेज गति से आ रहे ट्रक की चपेट में आने से मौत हो गई। हादसे के बाद ट्रक चालक मौके से फरार हो गया है।
यह भी पढ़ें : लाल जोड़े की जगह कफन में विदाई, भीषण सड़क हादसे में युवती की दर्दनाक मौत, 28 नवंबर को होनी थी शादी
Published on:
28 Oct 2023 11:20 am
बड़ी खबरें
View Allधौलपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
