27 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

पशुओं का गर्मी में यूं करें बचाव, केवीके ने जारी की एडवाइजरी

धौलपुर. कृषि विज्ञान केंद्र की ओर से जिले में पड़ रही भीषण गर्मी से पशुधन को बचाने के लिए पशुपालकों के लिए एडवाइजरी जारी की है। केन्द्र के वरिष्ठ वैज्ञानिक एवं अध्यक्ष डॉ. नवाब सिंह ने कहा कि धौलपुर में खेती के बाद पशुपालन किसानों का मुख्य व्यवसाय है। जिले में कई दिनों से तापमान 45 डिग्री सेल्सियस होने से पशुओं का विशेष रखरखाव

2 min read
Google source verification
 Save animals in summer like this, KVK issued advisory

पशुओं का गर्मी में यूं करें बचाव, केवीके ने जारी की एडवाइजरी

पशुओं का गर्मी में यूं करें बचाव, केवीके ने जारी की एडवाइजरी

धौलपुर. कृषि विज्ञान केंद्र की ओर से जिले में पड़ रही भीषण गर्मी से पशुधन को बचाने के लिए पशुपालकों के लिए एडवाइजरी जारी की है। केन्द्र के वरिष्ठ वैज्ञानिक एवं अध्यक्ष डॉ. नवाब सिंह ने कहा कि धौलपुर में खेती के बाद पशुपालन किसानों का मुख्य व्यवसाय है। जिले में कई दिनों से तापमान 45 डिग्री सेल्सियस होने से पशुओं का विशेष रखरखाव को लेकर पशुपालकों को अलर्ट रहना होगा। अगर पशुपालक गर्मी में पशुओं का ध्यान नहीं रखेंगे, तो उसको काफी आर्थिक हानि होने की संभावना रहती है। केंद्र के वैज्ञानिकों ने ओडेला, कुम्हेरी, उमरारा, तसीमो, करीमपुर व गढ़ी चटोला के गांवों का दौरा कर भीषण गर्मी में पशुधन पर पडऩे वाले कुप्रभाव का जायजा लिया। पशुपालक वैज्ञानिक शिवमूरत मीणा ने बताया कि पशुओं के शरीर का सामान्य तापमान सभी पशुओं का अलग-अलग होता है। जिसके एक डिग्री फॉरेनहाइट ऊपर व नीचे होने के साथ ही पशुओं के स्वास्थ्य खराब हो जाता है। इसका असर गर्मी के दिनों में अधिक देखने को मिलता है। सामान्यता तापमान गाय भैंस का 101 से 102 डिग्री फॉरेनहाइट, भेड़ बकरी का 102-103 डिग्री फॉरेनहाइट एवं मुर्गी का 107 डिग्री फॉरेनहाइट होता है।
गर्मी में पशुओं पर पडऩे वाले विपरीत प्रभाव

1. पशुओं के खानपान में कमी2. दूध उत्पादन में गिरावट3. दूध में वसा की कमी4. प्रजनन क्षमता में कमी5. हीट स्ट्रोक की समस्या6. प्रतिरक्षा प्रणाली पर विपरीत प्रभाव
यूं करें बचाव
1. पशुओं को सीधी धूप से बचाएं2. पशुओं को चराने के समय में बदलाव करते हुए सुबह 6 से 10 बजे तक शाम 4 बजे से दिन अस्त होने तक चलाई करें।3. पशुओं को छायादार व हवादार स्थान पर बांधे।4. पशु को छायादार पेड़ के नीचे अच्छी जगह बांधे। 5. गर्मी के दिनों में पशुओं को हरा चारा खिलाने के साथ उनके पास 24 घंटे पीने के लिए साफ ताजा पानी भर कर रखें।6. हो सके तो दिन में एक बार पशुओं को नहलाना चाहिए।

8. पशुओं की पाचन क्रिया सही बनाए रखने के लिए रोजाना 30-40 ग्राम नमक खिलाना चहिए। 9. पशुओं की डिवर्मिंग भी नई तुड़ी खिलाने से पहले करवा देनी चाहिए।10. हीट स्ट्रोक होने पर बर्फ के टुकड़े सिर पर सूती कपड़े से बांध देना चाहिए।11. गर्मी के दिनों में ककड़ी, खीरा, तरबूज के बीज निकालकर पीसकर छाछ के साथ मिलाकर पशु को पिला देना चाहिए।12. पशु के बाड़े में सीधी लू या गर्म हवा नहीं आनी चाहिए। इसका प्रबंध करते हुए बाड़े के चारों तरफ कड़वी लगाकर और दिन में पानी का छिडक़ाव जरूर करें, ताकि ठंडी हवा बाड़े में प्रवेश कर पाए।