27 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Dholpur News: धौलपुर पुलिस को देख जुआ खेल रहे युवक नदी में कूदे, दोनों की मौत, भड़के ग्रामीणों ने लगाया जाम

पुलिस को देख जुआ खेल रहे लोग भागे, जिसमें दो युवक नदी की तरफ भागे। पुलिस ने इनका पीछा किया, जिससे दोनों युवक घबराकर नदी में जा कूदे और उनकी डूबने से मौत हो गई।

3 min read
Google source verification
dholpur news

घटना से गुस्साए ग्रामीणों ने हाईवे किया जाम। (फोटो-पत्रिका)

राजस्थान के धौलपुर जिले के कौलारी थाने के गांव कोलुआ का पुरा में रविवार दोपहर पुलिस ने जुआ खेल रहे लोगों के खिलाफ पार्वती नदी किनारे दबिश दी। पुलिस को देख जुआरी नदी की तरफ भागे। पुलिस के पीछा करने पर दो जुआरी नदी की तरफ भागे, वह घबराकर पार्वती नदी में नीचे उतर गए। दोनों की डूबने से मौत हो गई।

पुलिस ने की थी घेराबंदी

घटना देख पुलिसकर्मी मौके से भाग निकले। घटना से गुस्साए ग्रामीण ने एनएच 123 जाम लगा दिया। सूचना पर सैंपऊ सीओ और कौलारी पुलिस मौके पर पहुंचे, लेकिन ग्रामीण कार्रवाई पर अड़ गए। जानकारी के अनुसार कोलारी थाना अंतर्गत गांव कोलुआ का पुरा स्थित पार्वती नदी के पास कुछ लोग दोपहर करीब 2 बजे जुआ खेल रहे थे। सूचना मिलने पर कौलारी पुलिस ने नदी किनारे घेराबंदी कर दबिश दी। पुलिस को देख जुआ खेल रहे लोग दो दिशाओं में भागे, जिसमें दो युवक नदी की तरफ भागे। पुलिस ने इनका पीछा किया, जिससे दोनों युवक घबराकर नदी में जा कूदे और उनकी डूबने से मौत हो गई।

ग्रामीणों का हंगामा

जानकारी होने पर ग्रामीण ने हंगामा कर दिया और बड़ी संख्या में लोग नदी किनारे पहुंच गए। सूचना मिलने पर सिविल डिफेंस के कार्मिक मौके पर पहुंचे और एक घण्टे की मशक्कत के बाद इन्हें बाहर निकाला। मृतकों की पहचान कोलुआ पुरा निवासी अतर सिंह पुत्र जगदीश कुशवाह और टेकरी मानपुर निवासी प्लाजा गुर्जर के रूप में हुई है। पुलिस ने शवों को कब्जे में लेने का प्रयास किया, लेकिन परिजन और ग्रामीणों ने विरोध जताते हुए शवों को ट्रैक्टर ट्राली में रखकर हाईवे पर ले गए, जहां पर जाम लगा।

जाम की सूचना पर सर्किल पुलिस मौके पर पहुंची और समझाइश की, लेकिन ग्रामीण एसपी और कलेक्टर को मौके पर बुलाने पर अड़ गए। इस पर एसपी सुमित मेहरड़ा मौके पर पहुंचे और समझाइश की, लेकिन ग्रामीणों ने दोषी पुलिसकर्मियों के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की। मामला बिगड़ने और ग्रामीणों के अलग-अलग मांग रखने पर विधायक धौलपुर शोभा रानी कुशवाहा मौके पर पहुंची और उन्होंने समझाइश की, जिस पर एक पक्ष राजी हो गया।

मौके पर पहुंचे कलक्टर

हालांकि दूसरे पक्ष ने पोस्टमार्टम कराने से इनकार कर दिया और वह अपनी शर्तों पर अड़ गया। इस पर बाड़ी विधायक जसवंत सिंह गुर्जर और जिला कलक्टर श्रीनिधि बीटी मौके में पहुंचे और सभी ने मिलकर परिजनों को समझाइश की। इसके बाद सहमति बनी कि दोषी पुलिसकर्मियों को तुरंत प्रभाव से लाइन हाजिर किया जाएगा। साथ ही मृतक के परिजनों को राज्य सरकार से मुआवजा राशि दिलाने का प्रयास होगा।

एसपी के गनमैन से बदसलूकी

सूचना मिलने पर जिला पुलिस अधीक्षक सुमित कोलुआ का पुरा गांव की तरफ गाड़ी से जाने का प्रयास किया, लेकिन भीड़ होने से वह नहीं जा पाए। जिस पर वह एक बाइक पर अपने गनमैन के साथ बैठ गए, लेकिन रास्ते में गनमैन के साथ दुर्व्यवहार किया और एक डंडा मारने का प्रयास किया। जो उनके सिर को छूते हुए निकल गया। जिस पर एसपी सुमित मौके पर रुके और ग्रामीणों की नाराजगी देखकर वापस हाईवे की तरफ लौट आए।

यह भी पढ़ें- JCB से उल्टा लटकाकर पीटने वाले हिस्ट्रीशीटर की पुलिस ने निकाली परेड, लोगों की भीड़ हुई जमा