1 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

शरद महोत्सव मेला: गुदगुदाएगी कृष्णा-सुदेश की कॉमेडी तो मुशायरे में गूंजेंगे मुनव्वर राणा के शेर

- 30 अक्टूबर से 20 नवंबर तक होंगे विभिन्न कार्यक्रम - कवि सम्मेलन में रंग बिखेरेंगे शैलेश लोढ़ा-अनामिका जैन अंबर #Sharad Mahotsav Mela news: धौलपुर. दो साल बाद आयोजित हो रहे शरद महोत्सव मेले में इस बार शहरवासियों को विभिन्न रंगारंग कार्यक्रम देखने को मिलेंगे। 30 अक्टूबर को मचकुंड पर दीपदार से शुरू होने वाले कार्यक्रमों के तहत 22 दिन तक रोज विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे।

less than 1 minute read
Google source verification
Sharad Mahotsav Mela: When Krishna-Sudesh's comedy will tickle, Munavwar Rana's lion will resonate in Mushaira

शरद महोत्सव मेला: गुदगुदाएगी कृष्णा-सुदेश की कॉमेडी तो मुशायरे में गूंजेंगे मुनव्वर राणा के शेर

शरद महोत्सव मेला: गुदगुदाएगी कृष्णा-सुदेश की कॉमेडी तो मुशायरे में गूंजेंगे मुनव्वर राणा के शेर

- 30 अक्टूबर से 20 नवंबर तक होंगे विभिन्न कार्यक्रम

- कवि सम्मेलन में रंग बिखेरेंगे शैलेश लोढ़ा-अनामिका जैन अंबर

#Sharad Mahotsav Mela news: धौलपुर. दो साल बाद आयोजित हो रहे शरद महोत्सव मेले में इस बार शहरवासियों को विभिन्न रंगारंग कार्यक्रम देखने को मिलेंगे। 30 अक्टूबर को मचकुंड पर दीपदार से शुरू होने वाले कार्यक्रमों के तहत 22 दिन तक रोज विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। इनमें मुख्यरूप से दो नवंबर को प्रांजल दहिया की हरियाणवी धमचक नाइट, 7 नवंबर को कृष्णा-सुदेश लहरी का द ग्रेट लाफ्टर शो, 14 नवंबर को मुनव्वर राणा और अंजुम रहबर जैसे मशहूर शायरों का अखिल भारतीय मुशायरा और 16 नवंबर को कवि सम्मेलन में शैलेश लोढ़ा, अनामिका जैन अंबर जैसे ख्यात कवि हिस्सा लेंगे। नगर परिषद सभापति खुशबू सिंह ने बताया कि शरद महोत्सव को लेकर नगर परिषद पूरी तरह तैयार है। शहरवासियों के लिए रोज रंगारंग कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। शहरवासियों की सहभागिता के लिए विभिन्न प्रतियोगिताएं भी आयोजित की जाएंगी।

स्वरोजगार के लिए उपलब्ध कराएंगे ऋण

धौलपुर. अनुसूचित जाति, जनजाति, स्वच्छकार, अन्य पिछड़ा वर्ग एवं दिव्यांगजन सभी वर्ग के परिवारों को स्वरोजगार के लिए राजस्थान अनुसूचित जाति एवं जनजाति वित्त एवं विकास निगम की ओर से ऋण उपलब्ध कराया जा रहा है। परियोजना प्रबन्धक अनुजा निगम ने बताया कि इच्छुक व्यक्ति आवेदन भरने के लिए अपने साथ जाति प्रमाण पत्र, आय प्रमाण पत्र, जनआधार कार्ड, आधार कार्ड, राशन कार्ड, जनआधार लिंक बैंक पास बुक एवं स्वयं के नवीन फोटो के साथ एसएसओ आईडी या ई मित्र के माध्यम से पोर्टल पर ऑनलाइन आवेदन भर सकते हैं।