
एसपी मनोज सिंह ने संभाला पदभार, बोले- दस्युओं के खिलाफ जारी रहेगा अभियान
धौलपुर. आईपीएस अधिकारी मनोज सिंह ने बुधवार को जिला पुलिस अधीक्षक का पदभार संभाल लिया। कार्य संभालने के बाद मीडिया से वार्ता करते हुए उन्होंने कहा कि पुलिस की सर्वोच्च प्राथमिकता जिले में कानून का व्यवस्था बनाए रखना है। उन्होंने कहा कि बदमाश और दस्युओं के खिलाफ धरपकड़ का अभियान जारी रहेगा। आमजन को परेशान करने और कानून को चुनौती देने वाले शख्स को बक्शा नहीं जाएगा। इस मौके पर आरएसी कमाण्डेंट पुष्पेंद्र सोलंकी, सीओ शहर सुरेश सांखल, मनिया के दीपक खण्डेलवाल, बाड़ी के मनीष शर्मा व कोतवाल अनिल जसौरिया मौजूद थे। गौरतलब रहे कि आईपीएस कुमार इससे पहले कोटा में द्वितीय आरएसी बटालियन कमाण्डेंट के पद पर कार्यरत थे। हाल में आईपीएस अधिकारियों के हुए तबादले में उन्हें धौलपुर में जिला पुलिस अधीक्षक के पद पद लगाया है। यहां तैनात आईपीएस अधिकारी धर्मेन्द्र सिंह को जोधपुर ग्रामीण एसपी के पद पर लगाया है।
बजट में अनदेखी का आरोप, 20 से करेंगे कार्य बहिष्कार
सरमथुरा. राज्य मंत्रालयिक कर्मचारी महासंघ की ओर से मंत्रालयिक कर्मचारियों के लिए बजट घोषणा में अनदेखी की गई हैं। कर्मचारियों ने महा आंदोलन करने का आगाज किया। जिसके तहत सभी विभागों के मंत्रालयिक कर्मचारियों ने बुधवार दोपहर जिला कलक्टर कार्यालय पर एकत्र होकर महा आन्दोलन करने की घोषणा की और मुख्यमंत्री के नाम जिला कलक्टर को ज्ञापन सौंपा। जिला अध्यक्ष गोपाल अवस्थी ने कहा कि 20 फरवरी से 8 मार्च तक सभी कर्मचारी कार्य बहिष्कार करेंगे। जिला महामंत्री नरेश परमार ने बताया कि सरकार ने उनकी मांगों पर कोई समुचित कार्रवाई नहीं की जाती है। तो जिले के समस्त मंत्रालयिक कर्मचारी 9 मार्च से सामूहिक अवकाश पर रहते हुए जयपुर में अनिश्चितकालीन महापडाव डालेंगे। इससे पूर्व सभी विभागों के मंत्रालयिक कर्मचारियों से सम्पर्क कर जयपुर जाने के लिए पीले चावल बांटे जाएंगे। सभी कार्यालयों को बंद कर जयपुर में महापडाव के लिए कूच करेंगे। रैली में रनवीर त्यागी, महेश अग्रवाल, नरेन्द्र पाल सिंह, हम्मीर सिंहए, शैलेन्द्र जादौन, रामप्रकाश जगरिया, राजेन्द्र बाथम, भूपेन्द्र तिवारी, नीतू श्रीवास्तव, नरेश भारती, विनोद कुमार, विनय कुमार, विनोद, लोकेश परमार, अभिषेक कुमार, बलवीर त्यागी, आशीष कुमार, हेमलता, सूरज कुमार, अवनीश शर्मा, महावीर गर्ग, सोहन अग्रवाल, शम्भू सिंह मीणा, प्रदीप बघेला, सचिन धौर्य, विवेक कुमार शर्मा, मनीष तिवारी, मीरा यदुवंशी, पंचम सिंह, नवनीत अवस्थी, नीलम शर्मा सहित सैंकडों कर्मचारी उपस्थित रहे।
Published on:
15 Feb 2023 09:24 pm
बड़ी खबरें
View Allधौलपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
