
खेल अधिकारी बोले: जल्द ही वार्ता कर कलक्टर के सामने रखेंगे प्रस्ताव
धौलपुर. जिले में खेल खिलाडिय़ों को बेहतर सुविधाओं दिलाने को स्टेशन रोड स्थिति इंदिरा गांधी स्टेडियम को खेल विभाग अपने अधीन लेने की तैयारी कर रहा है। इसके लिए जिला खेल अधिकारी जल्द ही खेल संघ प्रमुखों और उत्कृष्ट खिलाडिय़ों के साथ वार्ता कर कलक्टर से मुलाकात करेेंगे।खेल अधिकारी अशोक कुमार ने बताया कि शहर सहित जिले भर होनहार खेल प्रतिभाओं की कमी नहीं है। जिन्हेें बस तरासने की जरूरत है। जिसके लिए खिलाडिय़ों को बेहतर सुविधाएं मिलें। इसी को ध्यान में रखते हुए रेलवे स्टेशन रोड स्थित इंदिरा गांधी खेल स्टेडियम को खेल विभाग अपने अधीन करने की तैयारी कर रहा है। इसके लिए सबसे वार्ता कर निर्णय लिया जाएगा। जिसके बाद कलक्टर के सामने यह मांग रखी जाएगी। उन्होंने बताया कि अभी नगर परिषद धौलपुर अपना दावा करती है कि खेल स्टेडियम उनकी देखरेख में है। इसीलिए खेल विभाग अपनी तरफ से अभी कोई निर्णय नहीं ले पाता है।
खेल परिषद से मागेंगे संसाधनोंं के लिए बजट
खेल अधिकारी ने बताया कि कहा कि स्टेडियम में अभी भी अव्यवस्थाओं का अभाव है मैदान में जहां बारिश के दौरान पानी भर जाता है तो स्टैण्ड कई जगह से क्षतिग्रस्त हो गया है। तो वहीं रात्रि के समय असामाजिक तत्वों का यहां जमावड़ा लगा रहता है। विभाग के अधीन आने से स्टेडियम की देखभाल के साथ इस पर बेहतर तरीके से कार्य किया जा सकता है। सिससे खिलाडिय़ों को और बेहतर सुविधाएं प्राप्त हो सकें। उन्होंने कहा कि खिलाडिय़ों के लिए नए उपकरणों सहित अन्य संसाधनों के लिए खेल परिषद से बजट की मांग की जाएगी। जिससे खिलाड़ी अपने खेल में पारंगत हो सके। फिलहाल मामला विचाराधीन है, स्टेडियम को खेल विभाग के अधीन लेने के लिए जल्द ही कोई निर्णय होगा।
5 करोड़ में इंडोर स्टेडियम का हो रहा निर्माण
इंदिरा गांधी स्टेडियम में अभी खिलाडिय़ों को बेहतर सुविधाएं देने को मल्टीपर्पस इंडोर स्टेडियम का निर्माण कराया जा रहा है। इंडोर स्टेडियम पर 5 करोड़ रुपए खर्च किए जाएंगे। स्टेडियम में हॉकी टर्फ, बॉस्केटवाल, वालीवॉल सहित अन्य खेलों के लिए कोर्ट बनाया जाएगा। नवीन इंडोर स्टेडियम का कार्य भी तेज गति से चल रहा है। जिसके जल्द ही पूर्ण होने के आसार हैं।
Published on:
01 May 2025 07:08 pm
बड़ी खबरें
View Allधौलपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
