31 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

रात 2 बजे शौच करने कार से निकले थे बाहर, इतने में लगी आग; जलकर खाक

कार को रेस्टोरेन्ट के पास सड़क किनारे रोका और शौच के लिए वाहन से बाहर निकले। तभी अचानक कार में आग लगी दिखाई दी।

less than 1 minute read
Google source verification
dholpur news

धौलपुर जिले के राजाखेड़ा थाना क्षेत्र में एक चौंकाने वाले घटनाक्रम में एक कार में अचानक आग लग गई और वह पूरी तरह जलकर खाक हो गई। पीड़ित रोहित पुत्र हरिसिंह ने राजाखेड़ा थाना में तहरीर देकर बताया कि यह घटना 15-16 मार्च की मध्य रात्रि करीब 2:30 बजे की है। रोहित और उनका भाई राहुल पुत्र हरिसिंह अपनी रिश्तेदारी से वापस लौट रहे थे।

इस दौरान जब उन्होंने अपनी कार को विजय रेस्टोरेन्ट के पास सड़क किनारे रोका और शौच के लिए वाहन से बाहर निकले। तभी अचानक कार में आग लगी दिखाई दी जो तेजी से फैलने लगी, जिससे दोनों भाई घबराकर मदद के लिए आस-पास के लोगों को बुलाने दौड़े।

घटना की सूचना तुरंत पुलिस और दमकल को दी गई। और आग पर काबू पाने की कोशिश की गई। लेकिन तब तक गाड़ी पूरी तरह जलकर खाक हो चुकी थी। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुट गई है और आग लगने के कारणों का पता लगाने का प्रयास कर रही है।

यह भी पढ़ें : पत्नी पर रखता था बुरी नजर, 3 भाईयों ने लाठी-डंडों से पीटकर कुवैत रिटर्न युवक को उतारा मौत के घाट; ऐसे हुआ खुलासा