2 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

धौलपुर में गुरुकुल आश्रम में रह रहे दो बच्चों की संदिग्ध मौत, परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल

धौलपुर शहर में मचकुण्ड स्थित शिवानंद महाराज गुरुकुल आश्रम पर शिक्षा ग्रहण कर रहे दो बच्चों की संदिग्धावस्था में शनिवार रात मौत हो गई।

2 min read
Google source verification
Dholpur

फोटो पत्रिका

धौलपुर। शहर में मचकुण्ड स्थित शिवानंद महाराज गुरुकुल आश्रम पर शिक्षा ग्रहण कर रहे दो बच्चों की संदिग्धावस्था में शनिवार रात मौत हो गई। दोनों बच्चों ने देर रात पेट में शिकायत की थी जिस पर परिजन और गुरुकुल व्यवस्थापक उन्हें जिला अस्पताल ले गए, जहां डॉक्टरों ने जांच के बाद उन्हें मृत घोषित कर दिया। सूचना पर पहुंची कोतवाली थाना पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर मोर्चरी में रखवाया। अचानक हुई इस घटना से परिजनों का रो रो का बुरा हाल है। बताया जा रहा है दोनों बच्चों को करीब एक सप्ताह पहले ही इस गुरुकुल में परिजनों ने प्रवेश दिलाया था। दोनों बच्चे सैंपऊ थाना क्षेत्र के है।

मचकुंड स्थित शिवानन्द महाराज के गुरुकुल आश्रम पर अमित शर्मा पुत्र दीपा निवासी कैंथरी सैंपऊ एवं विवेक पुत्र हरीओम निवासी चितोरा सैंपऊ धौलपुर पर रहकर पढ़ाई कर रहे थे। बताया जा रहा है कि शनिवार रात दोनों बच्चों ने पेट में दर्द की शिकायत की, जिस पर परिजन और गुरुकुल व्यवस्थापक दोनों को जिला अस्पताल के इमरजेंसी में ले गए जांच चिकित्सकों ने जांच के बाद उन्हें मृत घोषित कर दिया। दोनों बच्चों की मौत किस वजह से हुई है, यह अभी तक स्पष्ट नहीं हो सका है। पुलिस का कहना है कि पीएम रिपोर्ट आने के बाद ही दोनों की मौत की असली वजह मालूम हो सकेगी।

बीते सप्ताह लिया था दोनों ने प्रवेश

परिजनों ने बताया कि दोनों को बीते सप्ताह ही यहां गुरुकुल आश्रम में पढ़ाई के लिए प्रवेश दिलाया गया था। परिजनों ने कहा कि उन्हें नहीं पता था कि इस तरह की घटना हो जाएगी। परिजनों का रो-रो का बुरा हाल था।

दोनों बच्चे गुरुकुल आश्रम पर रहकर पढ़ाई कर रहे थे, रात में पेट दर्द की शिकायत पर इन्हें जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां पर चिकित्सक ने मृत घोषित कर दिया है। पीएम करा कर शव सौंपा है। जांच जारी है।
अशोक सिंह, एसआई, कोतवाली धौलपुर