scriptबालिका का अपहरण कर दुष्कर्म का आरोपी दस्तयाब, सहयोगी दबोचा | The accused of kidnapping and raping a girl was caught, his accomplice was arrested | Patrika News
धौलपुर

बालिका का अपहरण कर दुष्कर्म का आरोपी दस्तयाब, सहयोगी दबोचा

आंगई थाना पुलिस ने नाबालिग बालिका का अपहरण कर दुष्कर्म के आरोपी नाबालिग बालक को दस्तयाब करते हुए बालिका के अपहरण में सहयोग करने के आरोप में युवक को गिरफ्तार किया है।

धौलपुरJun 03, 2025 / 06:46 pm

Naresh

बालिका का अपहरण कर दुष्कर्म का आरोपी दस्तयाब, सहयोगी दबोचा The accused of kidnapping and raping a girl was caught, his accomplice was arrested
शादी में आई बालिका का नाबालिग के साथ युवक ने किया था अपहरण

dholpur. आंगई थाना पुलिस ने नाबालिग बालिका का अपहरण कर दुष्कर्म के आरोपी नाबालिग बालक को दस्तयाब करते हुए बालिका के अपहरण में सहयोग करने के आरोप में युवक को गिरफ्तार किया है।
थाना प्रभारी संतोष शर्मा ने बताया कि थाना पुलिस ने नाबालिग बालिका के अपहरण में सहयोग करने के आरोपी यूनुस खान पुत्र भुल्लन खान निवासी चिलाचोंद को गिरफ्तार किया गया है। वहीं दुष्कर्म के आरोप में नाबालिग बालक को दस्तयाब किया है। पुलिस ने आरोपी नाबालिग बालक को बाल संप्रेक्षण गृह धौलपुर में दाखिल कराया हैं। थाना प्रभारी ने बताया कि 28 मई को क्षेत्र में एक मैरिज गार्डन में शादी की दावत में खाना खाने आई नाबालिग बालिका का दो युवकों ने बाइक पर अपहरण कर ले गए थे। पीडि़ता के पिता ने 29 मई को रिपोर्ट दर्ज कराई थी। पुलिस ने मामले में गंभीरता दिखाते हुए नाबालिग बालिका को 29 मई को ही दस्तयाब कर लिया था। वही आरोपी युवकों की धरपकड़ के लिए जगह-जगह दबिश दी जा रही थी। आरोपी युवक नाबालिग बालिका को बाइक पर सवार कर अपहरण करके ले गए थे। थाना प्रभारी ने बताया कि नाबालिग बालिका के साथ अपहरणकर्ता नाबालिग बालक ने दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया था। वहीं दूसरे युवक ने बालिका के अपहरण में सहयोग किया था। पुलिस सहयोगी युवक से पूछताछ कर जांच पड़ताल कर रही है। वहीं, नाबालिग बालिका को सखी सेंटर भेजा है।

Hindi News / Dholpur / बालिका का अपहरण कर दुष्कर्म का आरोपी दस्तयाब, सहयोगी दबोचा

ट्रेंडिंग वीडियो