थाना प्रभारी संतोष शर्मा ने बताया कि थाना पुलिस ने नाबालिग बालिका के अपहरण में सहयोग करने के आरोपी यूनुस खान पुत्र भुल्लन खान निवासी चिलाचोंद को गिरफ्तार किया गया है। वहीं दुष्कर्म के आरोप में नाबालिग बालक को दस्तयाब किया है। पुलिस ने आरोपी नाबालिग बालक को बाल संप्रेक्षण गृह धौलपुर में दाखिल कराया हैं। थाना प्रभारी ने बताया कि 28 मई को क्षेत्र में एक मैरिज गार्डन में शादी की दावत में खाना खाने आई नाबालिग बालिका का दो युवकों ने बाइक पर अपहरण कर ले गए थे। पीडि़ता के पिता ने 29 मई को रिपोर्ट दर्ज कराई थी। पुलिस ने मामले में गंभीरता दिखाते हुए नाबालिग बालिका को 29 मई को ही दस्तयाब कर लिया था। वही आरोपी युवकों की धरपकड़ के लिए जगह-जगह दबिश दी जा रही थी। आरोपी युवक नाबालिग बालिका को बाइक पर सवार कर अपहरण करके ले गए थे। थाना प्रभारी ने बताया कि नाबालिग बालिका के साथ अपहरणकर्ता नाबालिग बालक ने दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया था। वहीं दूसरे युवक ने बालिका के अपहरण में सहयोग किया था। पुलिस सहयोगी युवक से पूछताछ कर जांच पड़ताल कर रही है। वहीं, नाबालिग बालिका को सखी सेंटर भेजा है।