
मेजबान टीम धौलपुर के नाम रही चैम्पियनशिप
मेजबान टीम धौलपुर के नाम रही चैम्पियनशिप
संभाग स्तरीय पुलिस खेलकूद प्रतियोगिता
धौलपुर. पुलिस रिजर्व लाइन में चल रही तीन दिवसीय भरतपुर रेंज की पुलिस संभागीय अंतर जिला खेलकूद प्रतियोगिता के आखिरी दिन सोमवार को फुटबॉल के फाइनल में सवाईमाधोपुर टीम ने धौलपुर को एक गोल से शिकस्त दी। हालांकि हॉकी व कबड्डी सहित अन्य मैचों में विजेता रहने पर टीम चैम्पियनशिप धौलपुर के नाम रही। वहीं बेस्ट महिला ऐथलेटिक गुंजन धौलपुर रही। बेस्ट पुरुष ऐथलेटिक रवि भरतपुर रहे। इसे साथ ही प्रतियोगिता का समापन हुआ। इस दौरान मैचों के विजेता टीमों को मुख्य अतिथि जिला एवं सत्र न्यायाधीश चन्द्रप्रकाश श्रीमाली, करौली पुलिस अधीक्षक अनिल कुमार, धौलपुर एसपी मृदुल कच्छावा ने पारितोषिक व स्मृति चिह्न भेंट किए।
परिणाम इस प्रकार रहे
प्रतियोगिता में १००-२०० मीटर दौड़ में गुंजन धौलपुर प्रथम तथा सीमा करौली द्वितीय स्थान पर रहीं। लम्बी कूद में सुमन भरतपुर प्रथम तथा गुंजन धौलपुर द्वितीय, गोला फेंक में सुमन भरतपुर प्रथम, कृष्णा धौलपुर द्वितीय, तश्तरी फेंक कृष्णा धौलपुर प्रथम तथा सुमन भरतपुर द्वितीय स्थान पर रही। पुरुष वर्ग की १०० मीटर दौड़ में रवि भरतपुर प्रथम तथा रामसिंह करौली द्वितीय रहे। २०० मीटर दौड़ में रामसिंह करौली प्रथम तथा रामदास करौली द्वितीय, ४०० मीटर में पुष्पेन्द्र भरतपुर प्रथम तथा पालवेन्द्र करौली द्वितीय, ८०० मीटर दलवीर सिंह भरतपुर प्रथम तथा बलराम धौलपुर द्वितीय, १५०० मीटर में भी प्रथम दलवीर तथा द्वितीय बलराम रहे।
Published on:
23 Jul 2019 11:52 am
बड़ी खबरें
View Allधौलपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
