6 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

catch_icon

प्लस

epaper_icon

ई-पेपर

icon

प्रोफाइल

भट्टी बना शहर, झुलसे लोग, सीजन में लगातार दूसरे दिन पारा 48 पार

धौलपुर. प्रचंड धूप और गर्म हवाओं से धौलपुर भट्टी की तरह तप रहा है। हालात यह हैं कि लू के थपेड़ों के बीच तापमान इस सीजन में लगातार दूसरे दिन 48 डिग्री को पार कर गया। दोपहर 12 बजे के बाद ऐसा लगा मानो सूर्य की तीखी किरणों से सब भस्म हो जाएगा।

2 min read
Google source verification
भट्टी बना शहर, झुलसे लोग, सीजन में लगातार दूसरे दिन पारा 48 पार The city became a furnace, people got burnt, mercury crossed 48 for the second consecutive day in the season

धौलपुर. प्रचंड धूप और गर्म हवाओं से धौलपुर भट्टी की तरह तप रहा है। हालात यह हैं कि लू के थपेड़ों के बीच तापमान इस सीजन में लगातार दूसरे दिन 48 डिग्री को पार कर गया। दोपहर 12 बजे के बाद ऐसा लगा मानो सूर्य की तीखी किरणों से सब भस्म हो जाएगा। तेज धूप के साथ रही सही कसर गर्म हवाओं ने कर दी। जिस कारण लोग घरों में कैद होने को मजबूर हो गए हैं। और सडक़ों पर लॉकडाउन जैसा नजारा फिर दिखाई दिया। नौतपा की शुरुआत के साथ ही तापमान में भी लगातार वृद्धि हो रही है। दिन अधिकत तापमान 48.2 डिग्री दर्ज किया गया। जो इस सीजन का सर्वाधिक तापमान रहा। वहीं रात का तापमान 29.30 डिग्री दर्ज किया गया। वहीं, सुबह करीब 11 बजे पारा 44.3 डिग्री रेकॉर्ड हुआ। जबकि शाम 5 बजे बाद भी अधिकतम 45 डिग्री से ऊपर बना हुआ था।

प्रचंड़ धूप, उमस और गर्म हवाओं ने शहरवासियों का जीन मुहाल कर दिया है। लगातार होते तापमान में वृद्धि से अब क्या आम और क्या खास सभी पसीना पौंछते नजर आ रहे हैं। बढ़ते तपमान और उमस के कारण लोग बीमारियों का शिकार हो रहे हैं। शहर के सारे अस्पताल मरीजों से फुल हो गए हैं। इनमें ज्यादातर डिहाड्रेशन, हीट स्ट्रॉक और डायरिया के मरीज हैं। कई अस्पतालों में एक बेड पर एक मरीज से ज्यादा मरीज हैं। मौसम विभाग सहित जिला प्रशासन भी गर्मी से बचाव के लिए एडवाइजरी जारी कर चुका है।

48 डिग्री तापमान में भी बिजली कटौती

शहरवासी इन दिनों प्रचंड गर्मी के साथ बिजली कटौती की दोहरी मार को झेल रहे हैं। एक ओर जहां तापमान 48 डिग्री को पार कर गया है। वहीं भरी दोपहरी में बिजली कटौती ने लोगों की मुश्किलों को दोगुना कर दिया है। शहर के कई इलाकों में भरी दोपहरी में कई बार बिजली का आना-जाना बना रहा। वहीं कई जगह तो बिजली काफी समय तक गुल रही। जिस कारण लोग गर्मी के साथ-साथ बिजली विभाग को भी कोसते नजर आए।खूब तपा रहा नौतपा, अभी राहत नहींमौसम विभाग की चेतावनी के बीच इस बार नौतपा लोगों को खूब तपा रहा है। नौतपा के पहले दिन पारा 44.2 था तो तीसरे दिन पारा 48 डिग्री को पार कर गया। यानी दो दिन में ही तापमान 4 डिग्री बढ़ गया। वहीं आने वाले दिनों में लोगों को इस भीषण गर्मी से राहत मिलने के कोई लक्षण दिखाई नहीं दे रहे। यानी आने वाले समय में प्रचंड गर्मी यथावत बनी रहेगी।नौतपा में तापमान की चालनौतपा तापमान25 मई 44.226 मई 46.627 मई 48.2(नोट: तापमान डिग्री सेंटीग्रेट में)