scriptचार माह पहले हुए साक्षात्कार के रिजल्ट का अब तक इंतजार | The result of the interview conducted four months ago is still awaited | Patrika News
धौलपुर

चार माह पहले हुए साक्षात्कार के रिजल्ट का अब तक इंतजार

स्कूल शिक्षा विभाग की ओर से प्रदेश में समग्र शिक्षा के तहत राज्य, जिला एवं ब्लॉक स्तर पर रिक्त पदों को ऑनलाइन साक्षात्कार के माध्यम से भरे जाने के लिए शिक्षा संकुल स्थित राजस्थान स्कूल शिक्षा परिषद कार्यालय की ओर से 24 जुलाई से 06 अगस्त तक इंटरव्यू लिए गए थे। लेकिन अभी साक्षात्कार के 4 माह बीत जाने के बाद भी अभी तक परिणाम जारी नहीं किया गया है।

धौलपुरDec 17, 2024 / 06:00 pm

Naresh

चार माह पहले हुए साक्षात्कार के रिजल्ट का अब तक इंतजार Still waiting for the results of the interview held four months ago
– राज्य, जिला एवं ब्लॉक कार्यालयों में 1382 पदों के लिए हुए थे ऑनलाइन साक्षात्कार

– धौलपुर जिले के 6 ब्लॉकों में 27 पदों के लिए हुए थे साक्षात्कार

धौलपुर. स्कूल शिक्षा विभाग की ओर से प्रदेश में समग्र शिक्षा के तहत राज्य, जिला एवं ब्लॉक स्तर पर रिक्त पदों को ऑनलाइन साक्षात्कार के माध्यम से भरे जाने के लिए शिक्षा संकुल स्थित राजस्थान स्कूल शिक्षा परिषद कार्यालय की ओर से 24 जुलाई से 06 अगस्त तक इंटरव्यू लिए गए थे। लेकिन अभी साक्षात्कार के 4 माह बीत जाने के बाद भी अभी तक परिणाम जारी नहीं किया गया है। ज्ञात हो कि धौलपुर जिले के 6 ब्लॉकों में 27 पदों के लिए साक्षात्कार हुए थे।
प्रदेश के शिक्षा विभाग में नौकरी करने वालों के लिए विभाग ने सुनहरा अवसर देते हुए स्कूल शिक्षा विभाग के जरिए समग्र शिक्षा के अन्तर्गत आने वाले राज्य, जिला एवं ब्लॉक स्तर पर रिक्त पदों को ऑनलाइन साक्षात्कार के माध्यम से भरने की विभाग ने योजना बनाई थी। जिसके लिए बाकायता इंटरव्यू भी लिए गए थे। लेकिन चाह माह हो जाने के बाद भी अभी तक परिणाम जारी नहीं किए गए हैं। जिससे विभागीय कार्यों व योजनाओं की सही ढंग से क्रियान्वित नहीं हो पा रही हैं। इस दौरान परिषद मुख्यालय में उप निदेशक, सहायक निदेशक, वरिष्ठ और कनिष्ठ सहायक के लिए साक्षात्कार होने थे। वहीं मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालयों में सहायक निदेशक, एडीपीसी कार्यालय में सहायक परियोजना समन्वयक व कार्यक्रम अधिकारी तथा सीबीईओ कार्यालयों में अतिरिक्त मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी द्वितीय और संदर्भ व्यक्ति के पद प्रस्तावित किए थे।
साक्षात्कार में उम्र का रोड़ा

आवेदन में 31 जुलाई तक आवेदक की आयु 57 वर्ष से अधिक नहीं होने की बाध्यता रखी थी। जबकि, वर्तमान में ही राज्य से ब्लॉक स्तर तक ऐसे कई कार्मिक कार्य कर रहे हैं। जो निर्धारित आयु सीमा को पार कर चुके हैं। ऐसे में अब समग्र शिक्षा के राज्य से ब्लॉक तक के कार्यालयों को संभालने का दारोमदार चयन सूची पर ही टिका है। पर सूचियों के इंतजार में सब काम अटका हुआ है।
राज्य भर में इतने पदों के लिए हुए थे साक्षात्कार

राजस्थान स्कूल शिक्षा परिषद ने उप निदेशक से लेकर संदर्भ व्यक्ति पद के लिए निर्धारित तिथियों पर इंटरव्यू कर लिए। इसमें परिषद मुख्यालय जयपुर में उप निदेशक के नौ, सहायक निदेशक के 17 और वरिष्ठ/कनिष्ठ सहायक के 23 पद थे। दूसरी ओर 33 जिलों में सहायक निदेशक के 33, अतिरिक्त परियोजना समन्वयक के 66 और कार्यक्रम अधिकारी के 195 तथा ब्लॉक स्तरीय कार्यालयों में मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी के 358 और संदर्भ व्यक्ति के 681 पदों के लिए साक्षात्कार लिया गया। साक्षात्कार लिए दो माह हो गए। पर अब तक परिषद की ओर से चयन सूची जारी नहीं की है।
——–

जिले में भरे जाने वाले पदों की स्थिति

पद का नाम रिक्त पद

सहायक निदेशक 01

सहायक परि.समन्व 02

कार्यक्रम अधिकारी 06

एसीबीईओ (द्वितीय) 06

सन्दर्भ व्यक्ति 12

Hindi News / Dholpur / चार माह पहले हुए साक्षात्कार के रिजल्ट का अब तक इंतजार

ट्रेंडिंग वीडियो