11 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

catch_icon

प्लस

epaper_icon

ई-पेपर

profile_icon

प्रोफाइल

पीडि़ता के कोर्ट में करवाए बयान, आरोपित संविदा कर्मी शिक्षक पोस्को एक्ट में गिरफ्तार

जिले के सैंपऊ थाना क्षेत्र के एक सरकार विद्यालय में कार्यरत पंचायत सहायक (संविदाकर्मी) रामदास के कक्षा ५वीं की बालिका के साथ छेड़छाड़ करने के मामले में पुलिस ने मंगलवार को आरोपित को पोक्सो एक्ट में गिरफ्तार कर लिया। घटना से गुस्साएं ग्रामीणों ने सोमवार को विद्यालय में आरोपित संविदा कर्मी शिक्षक के बाल काटे और जूतों की माला पहनाने के बाद हुए हंगामे के बाद पुलिस ने शांतिभंग में गिरफ्तार कर लिया था।

less than 1 minute read
Google source verification
पीडि़ता के कोर्ट में करवाए बयान, आरोपित संविदा कर्मी शिक्षक पोस्को एक्ट में गिरफ्तार Victim's statement recorded in court, accused contractual teacher arrested under POCSO Act

- संविदा कर्मी शिक्षक के स्कूली बालिका के साथ छेड़छाड़ का मामला

धौलपुर. जिले के सैंपऊ थाना क्षेत्र के एक सरकार विद्यालय में कार्यरत पंचायत सहायक (संविदाकर्मी) रामदास के कक्षा ५वीं की बालिका के साथ छेड़छाड़ करने के मामले में पुलिस ने मंगलवार को आरोपित को पोक्सो एक्ट में गिरफ्तार कर लिया। घटना से गुस्साएं ग्रामीणों ने सोमवार को विद्यालय में आरोपित संविदा कर्मी शिक्षक के बाल काटे और जूतों की माला पहनाने के बाद हुए हंगामे के बाद पुलिस ने शांतिभंग में गिरफ्तार कर लिया था। पुलिस अधीक्षक ने प्रकरण की गंभीरता से लेते हुए जांच अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (महिला सेल) हवा सिंह को सौंपी थी। जांच अधिकारी एएसपी ने मंगलवार को पीडि़ता को बाड़ी कोर्ट में पेश कर न्यायिक मजिस्ट्रेट के समक्ष बयान करवाए। उधर, पुलिस आरोपित की कार को भी कब्जे में ले रही है।

एएसपी ने बताया कि आरोपित रामदास को पोक्सो एक्ट में मंगलवार को गिरफ्तार किया है। आरोपित को बुधवार को कोर्ट में पेश किया जाएगा। उन्होंने बताया कि पीडि़ता के कोर्ट में बयान दर्ज करवाए हैं। साथ ही आरोपित से पूछताछ की जा रही है

गौरतलब रहे कि एक सरकारी विद्यालय की दो बालिकाओं को आरोपित संविदाकर्मी शिक्षक ने कार से घर छोडऩे के बहाने से बैठा लिया। जिसमें एक को रास्ते में गुटखा लेने भेज दिया। अकेली छात्रा के साथ आरोपित के छेड़छाड़ करने का आरोप है। परिजन व ग्रामीणों को जानकारी हुई तो सोमवार को हंगामा हो गया और आरोपित संविदाकर्मी शिक्षक को पकड़ लिया। बाद में पुलिस ने उसे शांतिभंग में गिरफ्तार कर लिया।