1 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

फिर प्रदेश में दूसरे स्थान पर रहा धौलपुर परिवहन विभाग, अर्जित किया 552.14 लाख का राजस्व

धौलपुर. परिवहन विभाग धौलपुर एक बार फिर से प्रदेश में दूसरे स्थान पर रहा है। परिवहन विभाग ने दिसम्बर माह 2021 में आवंटित राजस्व लक्ष्य 558 लाख के विरुद्ध 552.14 लाख का राजस्व अर्जित किया है। राजस्व अर्जित में धौलपुर जिला राज्य में निरंतर नवम्बर व दिसम्बर 2021 में दूसरे पायदान पर रहा है। माह नवम्बर 2021 में भी राजस्व अर्जन में

less than 1 minute read
Google source verification
Then Dholpur Transport Department came second in the state, earned revenue of 552.14 lakh

फिर प्रदेश में दूसरे स्थान पर रहा धौलपुर परिवहन विभाग, अर्जित किया 552.14 लाख का राजस्व

फिर प्रदेश में दूसरे स्थान पर रहा धौलपुर परिवहन विभाग, अर्जित किया 552.14 लाख का राजस्व

धौलपुर. परिवहन विभाग धौलपुर एक बार फिर से प्रदेश में दूसरे स्थान पर रहा है। परिवहन विभाग ने दिसम्बर माह 2021 में आवंटित राजस्व लक्ष्य 558 लाख के विरुद्ध 552.14 लाख का राजस्व अर्जित किया है। राजस्व अर्जित में धौलपुर जिला राज्य में निरंतर नवम्बर व दिसम्बर 2021 में दूसरे पायदान पर रहा है। माह नवम्बर 2021 में भी राजस्व अर्जन में धौलपुर जिला राज्य में दूसरे स्थान पर रहा था। जिला परिवहन अधिकारी मनोज वर्मा ने बताया कि दिसम्बर 2021 तक आवंटित कुल लक्ष्य 4938 लाख राशि के विरुद्ध 4379.85 लाख रुपए का राजस्व अर्जित कर धौलपुर जिला निरतंर दो माह में राज्य में दूसरे स्थान पर रहा है। राजस्व प्राप्ति दिसम्बर 2021 तक कुल आवंटित लक्ष्य का 88.70 प्रतिशत है। परिवहन विभाग की ओर से वित्तीय वर्ष 2021-22 में दिसम्बर तक 18586 वाहनों के चालान काटे गए। जिनसे 787.62 लाख रुपए जुर्माना वसूला गया। जो गत वर्ष इसी अवधि की तुलना में 21.67 प्रतिशत अधिक है।जिला परिवहन कार्यालय द्वारा वित्तीय वर्ष 2021-22 में माह दिसम्बर तक पंजीकृत एवं विक्रय किए गए 81 इलेक्ट्रिक दुपहिया एवं तिपहिया वाहनों पर राशि 7.50 लाख का अनुदान स्वीकृत किया गया है। राज्य सरकार द्वारा पेट्रोल एवं डीजल वाहनों से उत्पन्न होने वाले प्रदूषण को देखते हुए राज्य में इलेक्ट्रिक वाहनों की खरीद को प्रोत्साहन देने के लिए इलेक्ट्रिक वाहनों की खरीद पर एकमुश्त अनुदान तथा एस.जी.एस.टी. वापस करने का प्रावधान किया गया है। डीटीओ वर्मा ने सभी वाहन स्वामियों से अपने वाहनों के कागजात पूर्ण कराने तथा वाहनों का बकाया कर एवं वर्ष 2022-23 का अग्रिम कर जमा कराने को कहा है।