21 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

अनुमति को लेकर रहा विवाद, चंबल इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल कार्यक्रम के बीच बत्ती रही गुल

Chambal International Film Festival news: धौलपुर. दो दिवसीय चंबल इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल-७ का आयोजन का नगर परिषद सभागार में शुभारंभ होना था।

2 min read
Google source verification
There was a dispute regarding permission, lights remained off during Chambal International Film Festival program

अनुमति को लेकर रहा विवाद, चंबल इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल कार्यक्रम के बीच बत्ती रही गुल

Chambal International Film Festival news: धौलपुर. दो दिवसीय चंबल इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल-७ का आयोजन का नगर परिषद सभागार में शुभारंभ होना था। लेकिन आयोजन कर्ताओं की ओर से अनुमति को लेकर विवाद होने से कार्यक्रम बीच में रुक गया। आयोजन कर्ता जिला कलक्ट्रेट पहुंचे, लेकिन जिला कलक्टर बैठक ले रहे थे। बाद में जिला कलक्टर ने मामले में नगर परिषद प्रशासन को निर्देश दिए जिस पर कार्यक्रम शुरू हो पाया।

इस दौरान बीच में बत्ती गुल हो गई और विद्यार्थी व अन्य अंधेरे में ही बैठे रहे। उधर, आयोजन कर्ता अव्यवस्था के चलते नाखुश होकर अब अंतिम दिन रविवार के कार्यक्रम बिजौली में करेंगे। वहीं, सभागार में आए विद्यार्थियों को अंधेरे में प्रतियोगिता कला का प्रदर्शन करना पड़ा। उधर, मामले में आयुक्त से वार्ता करनी चाही लेकिन उन्होंने फोन रिसीव नहीं किया।जानकारी के अनुसार नगर परिषद सभागार में शनिवार सुबह १० बजे दो दिवसीय चंबल इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल-७ शुरू होना था। कार्यक्रम की अनुमति को लेकर विवाद हो गया। सूत्रों के अनुसार अनुमति न होने के चलते नगर परिषद आयुक्त ने प्रस्तावित कार्यक्रम को रुकवा दिया। जिससे बाद आयोजकों ने जिला कलक्टर अनिल कुमार अग्रवाल को सूचना दी। लेकिन इसके बाद भी सभागार की लाइट बंद कर दी गई। जिससे विद्यार्थियों को काफी परेशानी हुई। पहले दिन कार्यक्रम में चंबल में जनजीवन विषय पर रंगोली व चंबल में प्रवासी पक्षी विषय पर पेंटिंग प्रतियोगिता हुई। जिसमें बच्चों ने अपनी कला दिखाई। समारोह में लेखक और निर्देशक डॉ. मोहन दास, धर्मेंद्र वर्मा, फिल्म निर्देशक डॉ. ओमेन्द्र कुमार, मुकेश वर्मा सहित अन्य लोगों ने दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम को शुरू किया। गायिकी में तनवी उपाध्यय ने एक राधा एक मीरा दोनों ने श्याम को चाहा गीत परफॉर्म किया।

अवनी जैन ने अपनी सुरीली आवाज सी सभी को मंत्र मुग्ध कर दिया। अनुष्का तिवारी, भूमि और हेमलता ने कई गीतों पर नृत्य किया। वहीं भाग्या दीक्षित ने बंसीधर की आस छोडक़र पांचाली एक पंच लगाना कविता पाठ कर महिलाओं और बेटियों को आत्म सुरक्षा का संदेश दिया। नगर परिषद सभापति खुशबू सिंह ने फिल्मों के महत्व पर चर्चा करते हुए कोविडकाल के बुरे वक्त में फिल्मों हमे डिप्रेशन से बचाया और मनोरंजन दिलाया। संचालन राशिद हारून व दुर्गा शरण दुबे ने किया। इस मौके पर संजय शर्मा, बाबी सिंह गुर्जर, रागिनी, राहुल शर्मा, मनीषा, नरेंद्र सिंह, आदिल खान, जयंत और शिव कुमार मौजूद रहे।

जिला कलक्टर का फोन जाने पर हो पाया कार्यक्रम

आयोजनक कर्ता अनुमति विवाद के बाद जिला कलक्ट्रेट पहुंचे। जिला कलक्टर यहां बैठक ले रहे थे जिसके चलते उन्हें इतंजार करना पड़ा। बाद में जिला कलक्टर को मामले से आयोजन कर्ताओं ने अवगत कराया। इसके बाद जिला कलक्ट्रेट से अधिकारी का फोन जाने पर कार्यक्रम सुचारु रूप से प्रारंभ हो पाया।

- अनुमति सभापति से ली गई थी। शनिवार को जब वह पहुंचे तो उन्हें कार्यक्रम की अनुमति नहीं दी। आयुक्त से वार्ता की लेकिन संतोषजनक जवाब नहीं दिया। जिस पर जिला कलक्टर को अवगत कराया, तब जाकर कार्यक्रम हो पाया।- शाह आलम राना, आयोजनकर्ता