9 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

catch_icon

प्लस

epaper_icon

ई-पेपर

profile_icon

प्रोफाइल

हॉकी की राजस्थान टीम में धौलपुर के तीन खिलाडिय़ों का चयन

15वीं हॉकी इंडिया जूनियर मेन्स नेशनल चैंपियनशिप 2025 जालंधर में हो रहे मैच में राजस्थान टीम में धौलपुर जिले से तीन खिलाडिय़ों का चयन हुआ है।

less than 1 minute read
Google source verification
हॉकी की राजस्थान टीम में धौलपुर के तीन खिलाडिय़ों का चयन Three players from Dholpur selected in Rajasthan hockey team

धौलपुर. 15वीं हॉकी इंडिया जूनियर मेन्स नेशनल चैंपियनशिप 2025 जालंधर में हो रहे मैच में राजस्थान टीम में धौलपुर जिले से तीन खिलाडिय़ों का चयन हुआ है। इसमें अंशुल डोयला, मानवेंद्र सिंह एवं उबेद खान रजा शामिल हैं। खिलाड़ी डोयला ने बताया कि वह पहले भी कई प्रतियोगिताओं में भाग ले चुके हैं।

हाल ही में हुए मैच में उप कप्तान की भूमिका भी निभा चुके हैं। वह मध्यम परिवार से आते हैं। उन्होंने कहा कि स्टेज पर पहुंचने में अहम भूमिका निभाने में मार्गदर्शन देने वाले गुरु जिला हॉकी सचिव रनबीर सिंह परमार व कोच अजय बघेला का सहयोग रहा। उधर, जिला हॉकी अध्यक्ष शैलेन्द्र सिंह बौहरा ने तीनों खिलाडिय़ों को बेहतर प्रदर्शन की कामना की। इस मौके पर जिला उपाध्यक्ष अकील अहमद उर्फ बॉबी, कोषाध्यक्ष विजय दिवाकर, नरेंद्र गोस्वामी, योगेश थापा ने हर्ष जताया।