1 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

एक तरफ संख्या बढ़ाने के प्रयास, वहीं 38 स्कूलों के बच्चों को नहीं मिल रहा पानी

एक तरफ शिक्षा विभाग स्कूलों का एकीकरण कर सुविधाएं जुटाने व प्रवेशोत्सव मनाकर बच्चों की संख्या बढ़ाने का प्रयास कर रहा है, वहीं दूसरी तरफ जिले के 38 विद्यालय ऐसे भी हैं, जहां बच्चों को पानी पीने के भी लाले पड़ गए हैं।

2 min read
Google source verification

एक तरफ शिक्षा विभाग स्कूलों का एकीकरण कर सुविधाएं जुटाने व प्रवेशोत्सव मनाकर बच्चों की संख्या बढ़ाने का प्रयास कर रहा है, वहीं दूसरी तरफ जिले के 38 विद्यालय ऐसे भी हैं, जहां बच्चों को पानी पीने के भी लाले पड़ गए हैं।

राजकीय माध्यमिक शिक्षा परिषद के अतिरिक्त जिला परियोजना समन्वयक की ओर से कलक्ट्रेट में आयोजित समीक्षा बैठक में जलदाय विभाग अधिकारियों को दी गई रिपोर्ट में अवगत कराया है कि जिले के 38 विद्यालयों में बच्चे पेयजल सुविधाओं से संचित हैं।

हालात ये हैं कि इन विद्यालयों में हैंडपंप लंबे समय से खराब पड़े हुए हैं और इस संबंध में बार-बार शिकायतें होने पर भी ध्यान नहीं दिया जा रहा है। जिन विद्यालयों में नल लगे हुए हैं, वहां भी पानी नहीं पहुंच पा रहा है। ऐसे में भीषण गर्मी में बच्चों को पेयजल के लिए भटकना पड़ रहा है। कई जगह हैंडपंपों से खारा पानी निकल रहा है, जिसको बच्चे नहीं पी सकते हैं। इसलिए इन विद्यालयों में खराब चल रहे हैंडपंप व नलों को शीघ्र ही सही कराए जाने की मांग की है।

इन विद्यालयों में नहीं पेयजल सुविधा

राउमावि चंद्रावली, रामावि मोठियापुरा, रामावि खरौली, राउमावि झिरी, राउमावि सरमथुरा, राउमावि सलेमपुर, रामावि नकसौदा, रामावि कुदिन्ना, रामावि धीमरी, रामावि नगर, रामावि बीलौनी, रामावि कुरेंधा, रामावि बसईडांग, राउमावि नगला हरलाल, रामावि पिपहेरा, रामावि मूसलपुर, रामावि दुवाटी, रामावि चितौरा, रामावि मारौली, रामावि दूबरा, राउमावि कोलुआ, राउमावि दौनारी, रामावि बाड़ा हैदरशाह, राउमावि कासिमपुर, राउमावि तगावली, राउमावि मांगरौल, राउमावि नादोली, राउमावि गढीचिंतामन, रामावि गढीजाफर, राउमावि घनाकापुरा एवं खेरली, राउमावि राजाखेड़ा, रामावि सदापुर, राउमावि बसईघीयाराम, राउमावि नागर, राउमावि खुडिला, राउमावि समौना, रामावि दरियापुरा में हैंडपंप व नल खराब पड़े हुए हैं।

बाहर से लाना पड़ रहा है पानी

विद्यालयों में पेयजल व्यवस्था नहीं होने के कारण बच्चों को पानी पीने के लिए बाहर जाना पड़ता है या बाहर से पानी लाते हैं। कई बच्चों को घरों से बोतल में पानी लाने को मजबूर होना पड़ रहा है। ऐसे में बच्चों की पढ़ाई भी प्रभावित हो रही है।

मुकेश कुमार गर्ग अतिरिक्त परियोजना समन्वयक रमसा धौलपुर ने बताया कि कलक्ट्रेट में आयोजित बैठक में जिले के 38 विद्यालयों की सूची जलदाय विभाग के अधिकारियों को सौंपी है, जहां हैंडपंप व नल खराब पड़े हैं। इससे विद्यालयों में परेशानी आ रही है। गर्मी का मौसम होने के कारण बच्चे परेशान रहते हैं।