धौलपुरPublished: Sep 10, 2023 03:03:58 pm
Nupur Sharma
Weather News: शहर में शनिवार सुबह से शुरू हुआ रिमझिम बारिश का दौर शाम को तेज बरसात में बदल गया। देर शाम करीब सात बजे शहर में हवा के साथ तेज बरसात हुई, जिससे शहर में जगह-जगह जलभराव होने से वाहन चालक व राहगीर परेशान दिखे।
पत्रिका न्यूज नेटवर्क/ धौलपुर। Weather News: शहर में शनिवार सुबह से शुरू हुआ रिमझिम बारिश का दौर शाम को तेज बरसात में बदल गया। देर शाम करीब सात बजे शहर में हवा के साथ तेज बरसात हुई, जिससे शहर में जगह-जगह जलभराव होने से वाहन चालक व राहगीर परेशान दिखे। इससे पहले तडक़े भी शहर में बरसात रही, जिससे मौसम सुहाना हो गया। वहीं, बरसात के चलते तापमान में भी गिरावट आई और धौलपुर का अधिकतम तापमान 29 डिग्री दर्ज हुआ। जबकि तीन दिन पहले अधिकतम 32 डिग्री से ऊपर बना हुआ था।