26 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Monsoon Health Tips: गर्म पानी में मिलाकर करें इन दो चीजों का सेवन, फौलादी बनेगा शरीर

Turmeric Lemon Water Benefits: मानसून के मौसम में खुद को स्वस्थ रखना बहुत जरूरी है। क्योंकि इस बदलते मौसम में खासी-सर्दी, स्किन की समस्या इत्यादि का खतरा बढ़ जाता है। ऐसे में अपनी इम्यूनिटी को स्ट्रॉग बनाना बहुत जरूरी हो जाता है। इसलिए आज हम लेकर आए। ऐसा टिप्स जिसका सेवन करके आप अपनी इम्यूनिटी को बूस्ट कर सकते हैं। इस मौसम में वायु-जनित, जल-जनित और भोजन-जनित बीमारियों का खतरा होता है। इस वजह से बहुत से लोग उल्टी, पेट खराब, खांसी और सर्दी और यहां तक कि कभी-कभी फ्लू की चपेट में आ जाते हैं।

3 min read
Google source verification

जयपुर

image

Jyoti Kumar

Jul 13, 2023

turmeric_lemon_water.jpg

Turmeric Lemon Water Benefits

Turmeric Lemon Water Benefits: मानसून के मौसम में खुद को स्वस्थ रखना बहुत जरूरी है। क्योंकि इस बदलते मौसम में खासी-सर्दी, स्किन की समस्या इत्यादि का खतरा बढ़ जाता है। ऐसे में अपनी इम्यूनिटी को स्ट्रॉग बनाना बहुत जरूरी हो जाता है। इसलिए आज हम लेकर आए। ऐसा टिप्स जिसका सेवन करके आप अपनी इम्यूनिटी को बूस्ट कर सकते हैं। इस मौसम में वायु-जनित, जल-जनित और भोजन-जनित बीमारियों का खतरा होता है। इस वजह से बहुत से लोग उल्टी, पेट खराब, खांसी और सर्दी और यहां तक कि कभी-कभी फ्लू की चपेट में आ जाते हैं।

यह भी पढ़ें: Skin Care Tips: बारिश में खिली-खिली रहेगी स्किन, करें ये उपाय, ना करें ये 5 बड़ी गलतियां

इस मौसम में सभी बचाव के लिए खाने-पीने का ध्यान रखना जरूरी है। हेल्दी डाइट से कई मौसमी बीमारियों से बचाव किया जा सकता है। इसके लिए सबसे बेस्ट उपाय हर्बल चाय या काढ़ा है। आयुर्वेदिक जड़ी बूटियों से तैयार चाय या काढ़ा बॉडी डिटॉक्स करने, खून को साफ करने और शरीर में ऑक्सीजन के प्रवाह को बनाए रखने में कारगर है।

यह भी पढ़ें: Rain Bath Benefits: सावन की बारिश में जमकर नहाएं, नहीं होंगी ये 5 समस्याएं, इस चीज के लिए सबसे असरदार

डाइटीशियन के अनुसार, यह मिश्रण गर्म पानी, नींबू और हल्दी (Turmeric Lemon Water Benefits) से मिलकर बनाया जा सकता है। बता दें कि गर्म पानी शरीर में गर्मी पैदा करता है जो चयापचय और अन्य शरीर के सभी कार्यों को कंट्रोल करता है। साथ ही यह वसा को तोड़ने, पोषक तत्वों को अवशोषित करने, मांसपेशियों को आराम देने और शरीर में रक्त और ऑक्सीजन के प्रवाह को बढ़ाने में मदद करता है। यह वायरल अटैक को रोकने के लिए इम्यून सिस्टम को मजबूत करते हैं।

क्या हैं नींबू के फायदे Lemon benefits
नींबू में विटामिन सी और एंटीऑक्सीडेंट से भरपूर मात्रा में पाए जाते हैं जो इम्यून सिस्टम को मजबूत करने का काम करता है। इसके पोषक तत्व हानिकारक सूक्ष्मजीवों के खिलाफ एंटीबॉडी को बढ़ाने का काम करते हैं।

यह भी पढ़ें: Belly Fat Reducing Tips: गायब हो जाएगा आपका निकला हुआ तोंद, इन 4 बीजों का करें सेवन, हो जाएंगे फिट

क्या है हल्दी के फायदे Turmeric Benefits
हल्दी बहुत गुणकारी है। इसमें करक्यूमिन होता है जोकि एक नैचुरल एंटी-सेप्टिक और एंटी-वायरल होता है। इसके एंटी-इंफ्लेमेटरी गुण शरीर से अतिरिक्त विषाक्त पदार्थों को बाहर निकालता है और कोशिकाओं में रक्त के प्रवाह को बढ़ावा देते हैं।


यह भी पढ़ें: Instant Energy Foods: आपके बेजान शरीर को तुरंत एनर्जी देगी ये 6 चीजें, पूरे दिन रहेंगे एक्टिव

कैसे बनाएं हल्दी वाला गर्म पानी How to make Turmeric Lemon Water
इसका मिश्रण तैयार करने के लिए एक गिलास गर्म पानी में, आपको एक नींबू का रस, आधा चम्मच हल्दी पाउडर और एक चम्मच शहद मिलाना चाहिए। इसे अच्छी तरह मिक्स करके सुबह-सुबह सेवन करें। इसमें आप कच्ची हल्दी का उपयोग कर सकते हैं। आधा इंच हल्दी को लगभग पांच मिनट तक पानी में अच्छी तरह उबाल लें। फिर इसे एक गिलास में छान लें, इसमें नींबू का रस और शहद मिलाएं और पी लें। इससे पाचन को बेहतर बनाने और पेट की गंदगी को साफ करने में भी मदद मिल सकती है। साथ ही फैट भी बर्न होगा।

डिसक्लेमरः इस लेख में दी गई जानकारी का उद्देश्य केवल रोगों और स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं के प्रति जागरूकता लाना है। यह किसी क्वालीफाइड मेडिकल ऑपिनियन का विकल्प नहीं है। इसलिए पाठकों को सलाह दी जाती है कि वह कोई भी दवा, उपचार या नुस्खे को अपनी मर्जी से ना आजमाएं बल्कि इस बारे में उस चिकित्सा पैथी से संबंधित एक्सपर्ट या डॉक्टर की सलाह जरूर ले लें।