
डॉक्टर ऑपरेशन से पहले दो कारणों से खाली पेट रहने के लिए बोलते हैं। आइये जानते हैं इनके बारे में...
ऑपरेशन से पहले डॉक्टर मरीज को खाली पेट रहने के लिए बोलते हैं। डॉक्टर ऑपरेशन से पहले दो कारणों से खाली पेट रहने के लिए बोलते हैं। पहला कारण, मरीज का शुगर लेवल चेक करना होता है।
दूसरा और सबसे अहम कारण होता है कि ऑपरेशन करने के लिए मरीज को एनेस्थीसिया देकर बेहश किया जाता है। सर्जरी के दौरान बेहोशी में अगर मरीज उल्टी कर दे, तो खाना फेफड़ों या सांस नली में जाने से मरीज की हालत गंभीर हो सकती है। यह फास्टिंग मरीज की अपनी सेफ्टी के लिए बेहद जरूरी होती है। यूपी में कुछ साल पहले ट्रॉमेटिक कैटरेक्ट की सर्जरी के दौरान 13 साल के एक लड़के की मौत हो गई थी क्योंकि उसने सर्जरी से पहले खाना खा लिया। ऑपरेशन के दौरान उसे उल्टी हुई और खाना सांस नली, फेफड़ों में फंसने से उसे बचाया नहीं जा सका।
फास्टिंग -
इस दौरान तंबाकू-पान मसाला आदि कुछ भी नहीं खाना चाहिए। जब हम हल्का खाना खाते हैं तो 2 घंटे में हमारा पेट खाली हो जाता है, लेकिन अगर हैवी डाइट लेते हैं तो पेट 4 घंटे में खाली होता है, इसलिए डॉक्टर 5-6 घंटे खाली पेट रहने को कहते हैं। खाली पेट रहने के दौरान पानी भी नहीं पीना चाहिए।
Published on:
25 Nov 2018 03:08 pm
बड़ी खबरें
View Allडाइट फिटनेस
स्वास्थ्य
ट्रेंडिंग
लाइफस्टाइल
