scriptFoods For Healthy Eyes: आंखों की रोशनी को चाहते हैं बढ़ाना तो डाइट में शामिल करें ये चीजें | must include these foods in the diet to increase your eyesight | Patrika News

Foods For Healthy Eyes: आंखों की रोशनी को चाहते हैं बढ़ाना तो डाइट में शामिल करें ये चीजें

locationनई दिल्लीPublished: Sep 11, 2021 10:58:56 am

Submitted by:

Neelam Chouhan

Foods For Healthy Eyes: यदि आंखों कि बात की जाए तो ये हमारे शरीर का सबसे ज्यादा महत्वपूर्ण हिस्सा है। आंखों के सहारे ही हम दुनिया की कोई भी चीज देखने में सक्षम हैं। इसलिए इनकी केयर करना की बहुत जरूरत होती है।

Foods For Healthy Eyes

Foods For Healthy Eyes

नई दिल्ली। Foods For Healthy Eyes: आंखें जिनकी वजह से ही हम दुनिया में कोई भी चीज देखने में सक्षम हैं। इसलिए इनकी स्पेशल केयर करने की जरूरत होती है। आजकल कि लाइफस्टाइल को देखते हुए आंखों कि बीमारी का खतरा ज्यादा बढ़ गया है। क्योंकि लगातार कंप्यूटर, लैपटॉप के समने घंटों तक बैठने से आंखों में असर पड़ता है। इससे धीरे-धीरे आंखों कि रोशनी कमजोर होती चली जाती है। आंखों कि रोशनी तेज रखने के लिए और बीमारियों से दूर रखने के लिए आपको रोजाना व्यायाम और अच्छी डाइट को अपने रूटीन में फॉलो करना चाहिए। जिससे बढ़ती उम्र के साथ आंखों में किसी भी प्रकार की समस्या से बचा जा सके। अपनी डाइट में कोशिश करें कि ऐसे फूड्स को शामिल करें जिनमें मिनरल्स,प्रोटीन्स,विटामिन्स प्रचुर मात्रा में मिलता हो। जिनके सेवन से आँखें तेज रहे।
आंखों को स्वस्थ और फिट रखने के लिए इन चीजों को अपनी डाइट में जरूर शामिल करें-

हरी सब्जियां
हरी सब्जियां आंखों के साथ-साथ सेहत और बालों के लिए भी अच्छी होती है। हरी सब्जियों में प्रचुर मात्रा में आयरन पाया जाता है। इसके सेवन से आंखों कि रोशनी तेज हो जाती है। इसलिए आपको अपनी रोजाना की डाइट में हरी पत्तेदार सब्जियां जरूर शामिल करना चाहिए।
Foods For Healthy Eyes: आंखों की रोशनी को चाहते हैं बढ़ाना तो डाइट में शामिल करें ये चीजें
नट्स
नट्स का सेवन सेहत के लिए बहुत फायदेमंद होता है। नट्स में भरपूर मात्रा में विटामिन ई पाया जाता है। जो आंखों कि रोशनी तेज करता है। इसलिए नट्स का सेवन जरूर करना चाहिए।
Foods For Healthy Eyes: आंखों की रोशनी को चाहते हैं बढ़ाना तो डाइट में शामिल करें ये चीजें
बादाम मिल्क
बादाम में विटामिन ई प्रचुर मात्रा में पाया जाता है। इसके सेवन से आंखों कि रोशनी तेज होती है। वहीं बादाम मिल्क आंखों की रोशनी और बालों के ग्रोथ के लिए अच्छा माना जाता है। इसलिए बादाम मिल्क को अपनी डाइट में जरूर शामिल करें।
Foods For Healthy Eyes: आंखों की रोशनी को चाहते हैं बढ़ाना तो डाइट में शामिल करें ये चीजें
अंडे
अंडों के फायदे के बारे में तो हम सभी जानते हैं। अंडे में प्रचुर मात्रा में प्रोटीन पाया जाता है। इसी के साथ इसमें एमिनो एसिड, सल्फर, विटामिन बी 2 भी अच्छे मात्रा में होता है। अंडों के रोजाना सेवन से आंखों कि रोशनी तेज होती है।

यह भी पढ़ें: रोजाना करें अंडे का सेवन दूर होगी बीमारियां

Foods For Healthy Eyes: आंखों की रोशनी को चाहते हैं बढ़ाना तो डाइट में शामिल करें ये चीजें
गाजर
गाजर का जूस आंखों की रोशनी बढ़ाने के लिए बहुत फायदेमंद होता है। गाजर के सेवन से सेहत, बालों की ग्रोथ और आंखों कि रोशनी तेज होती है। इसलिए गाजर के जूस को रोजाना आप अपनी डाइट में शामिल कर सकते हैं। इसी के साथ आप गाजर को सलाद के रूप में भी खा सकते हैं।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो