29 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

एकतरफा प्रेम के चलते किया एसिड अटैक

सिरफिरे आशिक ने छात्रा पर फेंका था तेजाब

2 min read
Google source verification
Acid attack due to unilateral love

Acid attack due to unilateral love

डिंडौरी। गाडासरई थाना क्षेत्र में शनिवार को छात्राओं पर एसिड अटैक का मामला एक तरफा प्रेम की परिणिति के रूप में सामने आया है। सिरफिरे आशिक ने पीडि़त छात्रा के रिश्ते के जीजा के साथ मिलकर इस वारदात को अंजाम दिया था। पकड़े गए आरोपियों में नीरज पड़वार व भीमसेन महरा है। पुलिस ने मामले की चुनौती स्वीकार करते हुए 24 घण्टे के अंदर ही दोनों मुख्य आरोपियों को गिरफ्तार कर मामले का खुलासा कर दिया है। जिसके मुताबिक आशिक नीरज पडवार और छात्रा के बीच प्रेम प्रसंग को लेकर अनबन चल रही थी और छात्रा ने इस बावत नीरज को डांटा भी था। पुलिस कप्तान कार्तिकेयन के ने मामले का खुलासा करने और आरोपियों की धर पकड़ का श्रेय अनुविभागीय अधिकारी पुलिस भगत सिंह गोठरिया और सहायक उपनिरीक्षक हवलदार सिंह, प्रधान आरक्षक राजेश तिवारी को दिया है। प्राप्त जानकारी के मुताबिक आरोपियों ने 8 फरवरी को इस बावत रैकी करते हुए छात्राओं के आने जाने के रास्ते और समय का पता लगा लिया था और स्थानीय सुनार से पांच सौ रुपये में एसिड खरीद कर हमले को अंजाम दिया था। गौरतलब है कि शनिवार को परीक्षा देकर गाडासरई से गांव लौट रही दो छात्राओं पर लिखनी गांव के पास मोटर साईकिल सवार दो नकाबपोश युवक तेजाब फेंक फरार हो गये थे। इस मामले मेें पुलिस महानिरीक्षक आई पी कुलश्रेष्ठ और उप महानिरीक्षक आर के अरूसिया खुद गाडासरई पहुंचे छात्राओं से मिल पूरे घटनाक्रम की जानकारी ली। मामले पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुनीता रावत के निर्देशन में थाना प्रभारी हरिशंकर तिवारी, एएसआई एचडी सिंह, गजेन्द्र सिंह, प्रधान आरक्षक जुबेर अली, इंद्रलाल उइके, आरक्षक आदित्य शुक्ला, रवीन्द्र यादव, श्याम तिवारी, राघवेन्द्र व खलेश्वर सिंह की सक्रिय भूमिका रही। वारदात में प्रयुक्त मोटर साईकिल भी बरामद कर ली गई। पुलिस ने मौके से बरामद प्लास्टिक बॉटल और पीडि़तों के कपड़ों को जांच हेतु प्रयोगशाला भेजा है। आरोपियों के विरूद्ध धारा 326, 307, 34 के तहत कार्रवाई की जा रही है। वहीं जिला चिकित्सालय में भर्ती छात्राओं की हालत में सुधार हो रहा है।