scriptडामरीकरण के बाद उखडऩे लगी सड़क मरम्मत के नाम पर कर रहे लीपापोती | After the asphaltization, the crumbling road in the name of repairing | Patrika News
डिंडोरी

डामरीकरण के बाद उखडऩे लगी सड़क मरम्मत के नाम पर कर रहे लीपापोती

जनपद पंचायत मेंहदवानी के ग्राम सुरजपुरा-पंगनियां मार्ग का मामला

डिंडोरीNov 23, 2021 / 05:30 pm

shubham singh

After the asphaltization, the crumbling road in the name of repairing

After the asphaltization, the crumbling road in the name of repairing

मेंहदवानी. विकास खंड मेंहदवानी के प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के हाल बेहाल हैं। वहीं मरम्मत के नाम पर संबंधित ठेकेदार द्वारा लापरवाही बरती जा रही है। जानकारी के अनुसार वर्तमान में डुलहरी जंक्शन से ग्राम सुरजपुरा पंगनियां पहुंच मार्ग का मरम्मत कार्य कराया जा रहा है। जिसमें डामलीकरण का कार्य बेहद घटिया स्तर का किया जा रहा है। जिसके चलते सड़क अभी से उखडऩा प्रारम्भ हो गई है। मार्ग की लम्बाई लगभग 5 किलोमीटर है जो रखरखाव के अभाव में खस्ताहाल हो गई थी। सड़क की स्थिति को पत्रिका ने प्रमुखता से प्रकाशित किया था। जिसके बाद नये सिरे से डामलीकरण कार्य कराया जा रहा है। ग्राम चार टोला निवासी अनिल यादव, योगेश यादव तथा गेंदलाल यादव ने बताया कि मार्ग में सही तरीके से डामलीकरण नहीं किया जा रहा है एवं डामलीकरण के बाद सही तरह से रोड रोलर भी नहीं चलाया जा रहा है। वहीं स्पीड ब्रेकर में भी बड़े बड़े गिट्टा डालकर उन्हें ढांका जा रहा है। मार्ग के दोनों तरफ बराबर फिलिंग भी नहंी कराई जा रही है। सुरजपुरा से पंगनियां के बीच पडऩे वाले घाट में रोड रोलर से मार्ग को नहीं दबाया गया है जिससे मार्ग अभी से क्षतिग्रस्त होने लगा है। जिम्मेदार अधिकारी कर्मचारी मार्ग निर्माण के दौरान निगरानी नहीं कर रहे हैं जिसके चलते ठेकेदार द्वारा सड़क मरम्मतीकरण मेंलापरवाही बरती जा रही है। पंगनिया निवासी शंभू दास धार्वे ने बताया कि प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत बने डुलहरी जंक्शन से सुरजपुरा पंगनियां पहुंच मार्ग में डामलीकरण कार्य बेहद घटिया स्तर का हो रहा है। जिससे सडक बनने के साथ ही उखडऩे लगी है।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो