29 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सात माह से अधर में लटका सीएम राइज स्कूल का निर्माण

सर्वसुविधा युक्त स्कूल का इंतजार कर रहे नारिया स्कूल के बच्चे

2 min read
Google source verification
Construction of CM Rise School stuck in limbo for seven months

Construction of CM Rise School stuck in limbo for seven months

डिंडौरी. शासकीय स्कूलों में भी निजी स्कूलों के समान शैक्षणिक गतिविधियां व सुविधा मुहैया कराने के उद्देश्य से सीएम राइज स्कूलों का संचालन किया जा रहा है। जिले में कुल 9 सीएम राइज स्कूलों का निर्माण कराया जा रहा है। इनमें से कुछ विद्यालय भवनों का निर्माण कार्य पूरा हो गया है और कुछ का निर्माण ठेकेदार व विभाग की लापरवाही के चलते अधर में लटका हुआ है। ऐसे में शासन की यह महत्वाकांछी योजना अधर में लटकी हुई है। ऐसा ही मामला जनपद पंचातय डिंडौरी के सीएम राइज स्कूल का प्रकाश में आया है। ठेकेदार व विभागीय अधिकारियों की लापरवाही के चलते पिछले 7 माह से स्कूल भवन का निर्माण अधर में लटका हुआ है। निर्माण कार्य की मंथर गति के चलते भवन निर्माण पूरा होता नजर नहीं आ रहा है। नारिया माध्यमिक शाला मे पढऩे वाले बच्चे सीएम राईज स्कूल कि सुविधा का इंतजार कर रहे हैं।
37 करोड़ की लागत से हो रहा निर्माण
जानकारी के मुताबिक नारिया सीएम राइज स्कूल के निर्माण कार्य का जिम्मा ग्वालियर की कंपनी को सौंपा गया है। पीआईयू की देखरेख में लगभग 37 करोड़ की लागत से सीएम राइज स्कूल भवन का निर्माण कार्य कराया जा रहा है। इस भवन का निर्माण 18 माह में पूर्ण करके देना है। इसमें से लगभग 7 माह का समय बीत चुका है और अभी आधा काम भी नहीं हो पाया है। ऐसे में छात्रों को अभी और इंतजार करना पड़ेगा।
माध्यमिक शाला के भवन में संचालित है स्कूल
जानकारी के मुताबिक सीएम रईज स्कूल नारिया अभी प्रथमिक और माध्यमिक शाला है। इसे उन्नयन करके हायर सेकंडरी बनाया गया है। जानकारी के मुताबिक नारिया माध्यमिक शाला मे करीब 401 विद्यार्थी अध्ययनरत है। यह छात्र माध्यमिक शाला के छोटे से भवन में अध्यापन कार्य करने मजबूर है।
मजदूर न मिलने का बता रहे कारण
नारिया सीएम राईज स्कूल के निर्माण कार्य की मंथर गति को लेकर विभाग अलग ही तर्क दे रहा है। बताया जा रहा है कि मजदूर न मिलने की वजह से कार्य की रफ्तार नहीं बढ़ रही है। सात माह बीत जाने के बाद कार्य सिर्फ लोहे की सरिया खड़ा करने तक ही पहुंच पाया है। निर्माण कार्य में हो रही लेट लतीफी को लेकर अब तक विभाग ने ठेकेदार के विरुद्ध कोई कार्यवाही नहीं की गई है। ठेकेदार को बचाने विभागीय अधिकारी अलग-अलग तर्क दे रहे हैं।
इनका कहना है
सीएम राइज स्कूल के निर्माण की जिम्मेदारी ग्वालियर की पालिया कंपनी को दी गई है। वर्तमान में मजूदर और कार्य करने वाले लोग घर गए हैं इस वजह से निर्माण कार्य की रफ्तार धीमी है। जल्द ही काम तेजी से प्रारंभ कराया जाएगा।
बीएल भल्लावी, कार्यपालन यंत्री पीआईयू