29 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

राज्य स्तरीय मोगली उत्सव 2019 में डिंडोरी जिला रहा प्रथम

मोगली उत्सव जैव विविधता क्तिज 2 का हुआ आयोजन मेधावी छात्र लोमन परस्ते, आयुष चोकसे, हेमंत गौतम ने किया कमालराज्य स्तरीय वन विभाग क्विज में जिला रहा द्वितीय स्थान पर

2 min read
Google source verification
Dindori district was the first in the state level Mowgli festival 2019

Dindori district was the first in the state level Mowgli festival 2019

शहपुरा. मध्यप्रदेश शासन लोक शिक्षण संचालनालय जय विविधता बोर्ड एपको एवं वन विभाग के संयुक्त तत्वाधान में राजस्थानी मोगली बाल उत्सव का आयोजन पेंच राष्ट्रीय पार्क सिवनी में आयोजित किया गया। जिसमें ऐतिहासिक सफलता प्राप्त करते हुए डिंडोरी जिला ने जैव विविधता क्विज़ मोगली उत्सव 2019 मे प्रथम स्थान प्राप्त कर पूरे प्रदेश में नाम रोशन किया। जिले के क्विज मास्टर एवं प्रभारी शिक्षक शशि भूषण बघेल, अश्विनी कुमार साहू ने बताया कि राज्य स्तरीय मोगली उत्सव में जिले के होनहार मेधावी छात्र लोमन कुमार परस्ते, आयुष चोकसे, हेमंत गौतम शासकीय उत्कृष्ट विद्यालय डिंडोरी के दल ने अथक परिश्रम के साथ पूरी तैयारी और आत्मविश्वास से बेहद महत्वपूर्ण जय विविधता पर्यावरण संबंधी कठिन प्रश्नों के साटी राउंड में निरंतर प्रगति बनाते हुए विभिन्न चरणों में सफलता प्राप्त करते हुए राज्य स्तर पर पहुंचे। जहां बेहतरीन खेल का प्रदर्शन करते हुए डिंडोरी जिले के लिए अभूतपूर्व सफलता दिलाई। वही फॉरेस्ट विभाग द्वारा अतिरिक्त राज्य स्तरीय क्विज आयोजित किया गया। जिसमें कनिष्ठ एवं वरिष्ठ वर्ग के संयुक्त छात्र छात्राओं चंद्रकांत झारिया बालक माध्यमिक शाला शहपुरा, अजय कुमार मरावी शासकीय उत्कृष्ट विद्यालय डिंडोरी, कु. पवन लता मसराम के दल ने प्रदेश में द्वितीय स्थान पाकर डिंडोरी जिले का नाम रोशन किया। राज्य स्तर के लिए जिले के दल में कनिष्ट वर्ग से चंद्रकांत झारिया, कु.अनामिका बरमैया, सोनू सिंह ठाकुर, सुमन सैयाम, वरिष्ठ वर्ग से अजय कुमार मरावी, पवन लता मसराम, अनुसुइया परस्ते, लवकुश झारिया एवं जैव विविधता दल लोमन कुमार परस्ते, आयुष चौकसे, हेमंत गौतम के साथ क्विज मास्टर एवं प्रभारी शिक्षक शशि भूषण बघेल, अश्विनी कुमार साहू, नीतू रघुवंशी के मार्गदर्शन में दल को राज्य स्तरीय मोगली उत्सव 2019 में सम्मिलित किया गया। इस सफलता पर सहायक आयुक्त अमर सिंह बरकड़े, डीईओ राघवेंद्र मिश्रा, सहायक संचालक ए आर मरावी, संजय कुमार सिंह, जीपी साहू, बीके व्यवहार, के के पांडे, नारायण रजक, लतिका डेनियल, उपासना चौबे, गिरवर तेकाम, पुरषोत्तम कुसराम ने प्रसन्नता व्यक्त की है।