EOW ACTION: जबलपुर EOW की कार्यवाही, 2021-22 की टारफा योजना में बीज वितरण में गड़बड़ी का मामला..।
EOW ACTION: मध्यप्रदेश के डिंडौरी में बुधवार को जबलपुर आर्थिक अपराध अन्वेषण शाखा (ईओडब्ल्यू) की टीम ने कृषि विभाग कार्यालय में छापेमारी की। इस दौरान EOW टीम ने टारफा योजना अंतर्गत 2021-22 में हुए बीज वितरण घोटाले से जुड़े दस्तावेज जब्त किए हैं। योजना के तहत किसानों को चना, मसूर और गेहूं के बीज रकबा आधारित वितरित किए जाने थे, लेकिन वितरण में भारी आर्थिक अनियमितता सामने आई थी।
बीज वितरण घोटाले की शिकायत दस्तावेजों सहित ईओडब्ल्यू से शिकायत की गई थी जिसके बाद EOW टीम ने ये कार्यवाही की है। टीम ने बीज वितरण से संबंधित दस्तावेजों को जब्त कर विभाग के अधिकारियों को पूछताछ के लिए जबलपुर तलब किया है। बता दें कि 4 दिसंबर 2022 को शहपुरा तहसील में तत्कालीन मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के दौरे के दौरान किसानों ने घोटाले की शिकायत की थी। इस पर तत्कालीन कृषि उप संचालक अश्विनी झरिया को तत्काल सस्पेंड कर दिया गया था।
अब इस बीज घोटाले की जांच ने एक बार फिर रफ्तार पकड़ी है और EOW टीम टीम ने शहपुरा, डिंडौरी और मेंहदवानी विकासखंड कार्यालयों से बीज वितरण की फाइलें जब्त की हैं। साथ ही करंजिया, बजाग, अमरपुर और समनापुर के अधिकारियों को दस्तावेजों के साथ जबलपुर बुलाया गया है। उपसंचालक कृषि विभाग डिंडोरी अभिलाषा चौरसिया ने बताया कि 2021-22 में बीज वितरण में शिकायत हुई थी जिसके संबंध में बुधवार को ईओडब्ल्यू कि टीम पहुंची थी और दस्तावेज अपने साथ ले गई है अन्य दस्तावेजों के साथ जबलपुर EOW बुलाया गया है।