16 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

शार्ट सर्किट की चिंगारी से भयावह हुई आग

जला भूसा

2 min read
Google source verification
Fierce fire from the spark of a short circuit

डिंडोरी. नजदीकी गांव देवरा में शुक्रवार की रात लगभग दस बजे रमई मरावी के घर पर बने मचान में अचानक आग ने भयावह रूप ले लिया। ग्रामीणों ने आग पर काबू पाने का प्रयास किया लेकिन वह असफल रहे। इस दौरान फायर ब्रिगेड की मदद से आग पर काबू पाया गया। रमई ने बताया कि आग से उसे काफी आर्थिक क्षति हुई है। आग के कारण की जानकारी लेने पर पता चला कि मचान के पास सड़क के किनारे बिजली के ट्रांस्फार्मर पर सुधार कार्य चल रहा था। सुधार कार्य के बाद जब विद्युत प्रवाह शुरू किया गया, तो मचान के उपर से गुजरी विद्युत तार से चिंगारी निकली और उसने भयावह रूप ले लिया।
-----------------
घायल युवक को अस्पताल में भर्ती कराया
डिंडोरी. कोतवाली अंतर्गत घानाघाट गांव में पुलिया के पास एक युवक घायल अवस्था में पड़ा हुआ था। पास ही उसकी मोटर साईकिल भी थी। इस दौरान आने जाने वाले वाहन चालकों ने उसे नजर अंदाज किया, लेकिन डिंडोरी की ओर आ रहे मिल संचालक रमेश राजपाल और कांग्रेेस नेता वीरेन्द्र बिहारी शुक्ला की नजर घायल पर पड़ी। उन्होंने तत्काल घायल को अपने वाहन में बैठा जिला चिकित्सालय लेकर पहुंचे और उसका उपचार शुरू कराया। इनकी मदद से युवक को सही समय पर उपचार मिल सका। अभी तक युवक के संबंध में जानकारी नहीं मिल सकी।
-------------------
अपहरण का मामला दर्ज
डिंडोरी. सिटी कोतवाली अंतर्गत नगर के एक वार्ड की महिला ने कोतवाली पहुंच अपनी नाबालिग बेटी की गुमशुुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई है। महिला ने अपनी शिकायत में बतलाया कि उसकी 17 वर्षीय बेटी नगर के बाहर एक गांव में बारहवीं तक पढ़ी है और पास होने के बाद वह उसके साथ ही रह कर घरेलु काम काज करती थी। 20 अप्रैल को लगभग 8 बजे महिला मजदूरी करने अपने पति के साथ आ गई थी शाम को जब वह घर लौटी तो बेटी घर में नही थी आस-पास पड़ोस में पता लगाया लेकिन कहीं पता नही चला कोतवाली में अपनी शिकायत में महिला ने बताया कि उसे आशंका है कि नरेन्द्र मरावी नाम का युवक उसके घर में आना जाना करता था वहीं बेटी को बहला फुसला करशादी का प्रलोभन देकर कहीं ले गया है। महिला के शिकायत के आधार पर पुलिस ने धारा 363, 366 के तहत मामला दर्ज कर पता साजी शुरू कर दी है।
-------------
छह साल से फरार आरोपी गिरफ्तार
डिंडोरी. सिटी कोतवाली अंतर्गत पुरानी डिंडोरी स्थित मण्डला बस स्टैंड से मुखबिर की सूचना पर 6 साल से फरार चल रहे आरोपी को कोतवाली पुलिस ने शनिवार सुबह लगभग 10.30 बजे गिरफ्तार करने में सफलता पाई है। पुलिस ने गिरफ्तार कर आरोपी को न्यायालय में पेश किया जहां से जेल भेज दिया गया। जानकारी के मुताबिक 2012 में चालक अनिल लारिया पिता लाल दास लारिया कोतवाली थाना क्षेत्र में वाहन चालन के दौरान एक राहगीर को टक्कर मार दिया था जिससे राहगीर की मौके पर ही मौत हो गई थी। पुलिस ने शिकायत के बाद अनिल लारिया के खिलाफ धारा 279, 337,338 एवं 304ए के तहत मामला दर्ज किया था लेकिन आरोपी घटना को अंजाम देने के बाद से ही फरार चल रहा था, सोमवार को आरोपी अनिल लारिया पुरानी डिंडौरी स्थित बस स्टैड में देखा गया है।