17 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

महिलाओं को सशक्त व आत्मनिर्भर बनना जरूरी

दीनदयाल अन्त्योदय योजना का कार्यक्रम आयोजित

2 min read
Google source verification
Women need to be empowered and self-reliant

डिंडोरी. राज्यसभा सांसद सम्पतिया बाई उईके ने कहा कि राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन का कार्य ग्रामीण क्षेत्र की महिलाओं को सशक्त एवं आत्मनिर्भर बनाना है। ग्रामीण आजीविका मिशन ने ग्रामीण क्षेत्र की महिलाओं को स्व-सहायता समूहों से जोडकर उनके लिए रोजगार के अवसर उपलब्ध कराए हैं। राज्यसभा सांसद शनिवार को कलेक्ट्रेट आडोटोरियम डिंडोरी में आयोजित मप्र दीनदयाल अंत्योदय योजना राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन के आजीविका एवं कौशल विकास दिवस के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम को संबोधित कर रही थी। राज्यसभा सांसद ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने ग्रामीण क्षेत्रों में विकास कार्यों को बढावा दिया है। शासन की अधिकांश योजनाएं ग्रामीण क्षेत्रों का विकास करने पर केन्द्रित हैं। उन्होंने कहा कि ग्रामीण क्षेत्र की महिलाओं को स्व-सहायता समूहों से जोडकर उन्हें आत्मनिर्भर बनाया है। ग्रामीण क्षेत्रों की महिलाएं स्व-सहायता समूहों के माध्यम से लगातार आगे बढ रही हैं और शासन-प्रशासन के निर्णयों में उनकी अहम भूमिका है। राज्यसभा सांसद ने कहा कि स्व-सहायता समूहों से जुडकर महिलाएं बचत करना सीख रही है। महिलाओं की बचत करने की प्रवृत्ति से गरीब परिवार की महिलाएं आत्मनिर्भर बनी है। उन्होनें कहा कि जिले में महिलाएं कोदो-कुटकी, मक्का, चावल का उत्पादन कर लघु उद्योगों को बढावा दे रही है। राज्यसभा सांसद ने कहा कि उन्हें प्रसन्नता होती है जब वह महिलाओं को सिलाई, कढाई, दुकान या स्वयं का रोजगार स्थापित करते हुए देखती है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने प्रधानमंत्री उज्जवला योजना से गरीब परिवार की महिलाओं को गैस-चूल्हों का वितरण कर, उनके घरों को धुआंरहित किया हैं। उन्होंने कहा कि पहले महिलाओं को घर में खाना बनाने के लिए लकडी और कंडों की जरुरत होती थी। लकडी और कंडों से खाना बनाने से घरों में धुआं होता था जिससे महिलाएं गंभीर रूप से बीमार होने लगती थी। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री उज्जवला योजना से मिले गैस-चूल्हों से अब गरीब परिवार की महिलाओं का घर भी धुंआरहित हो गया है और उन्हें लकडी एवं कंडों से खाना बनाने से मुक्ति मिल गई है। आयोजित कार्यक्रम को कलेक्टर अमित तोमर ने भी संबोधित किया। आयोजित कार्यक्रम में राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन के द्वारा प्रदर्शनी भी लगाई गई थी। राज्यसभा सांसद, विधायक, कलेक्टर एवं स्व-सहायता समूहों की महिलाओं ने प्रदर्शनी का अवलोकन किया।