19 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

पति ने पिया कीटनाशक

पति-पत्नी के बीच हुआ विवाद

2 min read
Google source verification
Husband drank pesticide

डिंडोरी. गाड़ासरई थानांतर्गत मझियाखार में पति-पत्नी के आपसी विवाद में पति ने कीटनाशक दवा पी लिया। तबियत बिगडऩे पर उपस्वास्थ केंन्द्र गाड़ासरई में भर्ती कराया गया। जहां गंभीर हालत होने के कारण प्राथमिक उपचार के बाद जिला चिकित्सालय रेफर किया गया है जहां उपचार जारी है। जानकारी के मुताबिक राजकुमार पिता जगन्नाथ चौरसिया 24 वर्ष लगभग 3 साल पहले गांव में ही दूसरे समाज की लड़की के साथ प्रेम विवाह किया था । उसके बाद से ही परिवार से अलग खेत में मकान बनाकर अपनी पत्नि के साथ रहते थे। जानकारी के मुताबिक पति पत्नि दोनों में आए दिन विवाद होता था । विवाद इस हद तक बढ़ जाता था कि परिवार लोगो को दखल देना पड़ता था तब समझाईस के बाद दोनों मे सामंजस्य बनता था लेकिन यह चन्द दिनों बाद फिर विवाद के रूप में सामने आ जाता था। रविवार को भी किसी बात को लेकर दोनों में विवाद हो गया और घर में रखे कीटनाशक दवा का राजकुमार ने सेवन कर लिया। जिसके बाद तबियत बिगड़ गई। इसकी जानकारी जब राजकुमार के परिवार वालो को लगी तो उसे उपचार के लिये उपस्वास्थ केन्द्र गाड़ासरई लेकर पहुंचे और भर्ती कराया । लेकिन हालत में सुधार न होते देख चिकित्सकों ने जिला चिकित्सालय रेफर कर दिया। परिजनों ने युवक को जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया।
-----------------------
गांजा सहित तीन आरोपी गिरफ्तार
डिंडोरी. रविवार की दोपहर करंजिया पुलिस ने गांजा तस्करी को अंजाम देने जा रहे तीन बाईक सवार युवको को गांजा के साथ धरदबोचने में सफलता पाई है। तीन आरोपियों में एक नाबालिक बतलाया गया है। जिसे बाल सुधार गृह भेजा गया है। जबकि अन्य दो को जेल दाखिल कराया गया है। पुलिस आरोपियों के विरुद्ध नारकोटिक्स एक्ट की धाराओं के तहत कायमी कर विवेचना शुरू कर दी है।
कार्रवाई को किरंगी गांव में अंजाम दिया गया है आरोपियों के कब्जे से अलग अलग तीन बैगों में रखा कुल 5 किलो. 100 ग्राम गांजा बरामद किया गया है। जानकारी के मुताबिक बुधवार की दोपहर पुलिस को सूचना मिली थी कि लालपुर से खन्नात की तरफ एक बाईक सवार तीन अज्ञात बदमास मादक पदार्थ बैग में छुपाकर आ रहें है। सूचना पर अमल करते हुए पुलिस ने किरंगी मार्ग पर संदिग्ध बाईक सवार युवकों को रोका और तलाशी ली तो इनके पास रखे बैगों से गांजा बरामद किया गया।
गिरफ्तार किये गए आरोपियों के नाम जीवन यादव ग्राम दर्रा थाना गौरेला छत्तीसगढ़ और मनबोध यादव भर्राटोला करंजिया बतलाये गए है। जबकि नाबालिक आरोपी की पहचान कानूनन गुप्त रखा गया है। कार्रवाई में उपनिरिक्षक एसएस रामटीकर, सहायक उपनिरीक्षक धुव सिंह, प्रधान आरक्षक प्रवीण खम्परिया, आरक्षक संतोष राय एवं सतीश मिश्रा शामिल है।