
जूनियर कबड्डी वर्ल्ड कप में ईरान को हराकर भारत बना वर्ल्ड चैंपियन, एमपी के बेटे ने रचा इतिहास
ईरान के उर्मिया शहर में आयोजित सैकंड जूनियर वर्ल्ड कप कबड्डी चैंपियनशिप 2023 में फाइनल में भारत ने ईरान को 41 - 33 से हराकर विश्व विजेता का खिताब हासिल कर लिया है। एक तरफ भारत की इस जीत पर देशभर में उत्साह का माहौल है तो वहीं, टीम की जीत में सबसे अहम किरदार मध्य प्रदेश के डिंडौरी जिले के ग्राम रुसा में रहने वाले खिलाड़ी सचिन कुशराम का है। सचिन ने अपने शानदार प्रदर्शन से न सिर्फ अपने गांव का, बल्कि प्रदेश के साथ साथ देशभर का नाम दुनियाभर में रोशन किया है।
26 फरवरी से 5 मार्च के बीच 15 देशों की इस चैंपियनशिप में भारत ने ईरान को 41 - 33 से हराकर खिताब अपने नाम करते हुए विश्व विजेता का तमगा हासिल किया है। भारतीय टीम में मध्य प्रदेश के एक मात्र खिलाड़ी रहे सचिन कुशराम, जो कि राष्ट्रीय टीम के लिए चयनित हुए थे। उन्होंने अपने शानदार प्रदर्शन करते हुए टीम की जीत में योगदान देकर अपनी प्रतिभा और योग्यता को साबित की है।
बचपन में ही दिख गई थी सचिन की विलक्षण क्षमता
राइट कवर पोजीशन पर खेलने वाले सचिन कुसराम बचपन से ही बेहद प्रतिभाशाली खिलाड़ी रहे हैं। उनकी इसी विलक्षण क्षमता को देखते हुए उनके परिवार और विशेषकर पिताजी ने लगातार सचिन का हौसला बढ़ाया। सचिन को प्रोत्साहित किया, जिसके चलते आज उन्होंने कबड्डी के विश्व स्तरीय चैंपियन खिलाड़ी के रूप में अपनी पहचान बनाई है।
डिंडौरी कलेक्टर ने दी बधाई
वहीं, डिंडौरी कलेक्टर विकास मिश्रा ने भारत के विश्व विजेता बनने पर हर्ष व्यक्त किया है। उन्होंने भारत की टीम के सदस्य सचिन कुशराम की खूब प्रशंसा की और सचिन कुशराम समेत समस्त जिलेवासियों को बधाई दी। साथ ही सचिन को उनके उज्जवल भविष्य के लिए शुभकामनाएं भी दी हैं।
Published on:
08 Apr 2023 09:05 am
बड़ी खबरें
View Allडिंडोरी
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
