
Man's hand chopped off after getting stuck in oil machine, hospitalized
डिंडोरी. जिले के गोपालपुर चौकी के अंतर्गत गोपालपुर में संचालित तेल निकालने की मशीन में युवक के हाथ में पहना हुआ कड़ा फंस जाने से बड़ा हादसा हो गया।हादसे में युवक का दाहिना हाथ टहनी के पास से बुरी तरह कट कर अलग हो गया। प्राप्त जानकारी के अनुसार वह गोपालपुर में स्थित बब्बू महाराज की डीजल से चलने वाली मशीन जिसमें से तेल निकाला जाता है देखने के लिए आया था। जिस वक्त मशीन चालू थी वह मशीन के नजदीक में जाकर उसे देख रहा था तभी उसका हाथ मशीन के एक हिस्से से टकराया और हाथ में पहना चूड़ा फंस गया । देखते ही देखते उसका हाथ मशीन के अंदर फंस गया और कटकर अलग हो गया ।आनन-फानन में युवक को जिला अस्पताल लाया गया जहां युवक का उपचार जारी है। युवक के साथ आए उसके मित्र ने बताया कि अचानक से यह घटना घटी जिसमें किसी को भी उसे बचाने का अवसर नहीं मिल पाया। पीडि़त युवक का नाम शिवराम तेकाम निवासी ग्राम सहजना बताया जाता है।
Published on:
31 Jul 2021 05:44 pm
बड़ी खबरें
View Allडिंडोरी
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
